इंटरनेट पर एयरपोर्ट से टेकऑफ करने वाले प्लेन का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना देखने को मिलती है। एयरपोर्ट के ठीक पीछे एक बीच होता है, जहां किनारे पर लोग मौजूद होते हैं। बीच के बिल्कुल सामने ही हवाई अड्डा होता है, जहां से प्लेन टेकऑफ करने वाला होता है।
इस नजारे को देखने के लिए ढेर सारे लोग पीछे खड़े होते हैं, जो कि किसी की भी स्वाभाविक प्रतिक्रिया हो सकती है। लेकिन फिर जैसे ही प्लेन टेकऑफ के लिए उड़ने की कोशिश करता है, उसमें ब्लास्ट होता है, जिससे पीछे खड़े लोग दूर जाकर गिरते है। इस वीडियो के वायरल होने पर एक यूजर ने यहां तक लिखा है कि ऐसे ब्लास्ट से आदमी के बहरे होने तक की उम्मीद रहती है।
सेंट मार्टिन एयरपोर्टX पर इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- सेंट मार्टिन हवाई अड्डे पर पागलपन भरा जेट विस्फोट: एमडी80 विमान के उड़ान भरने से एक टूरिस्ट उड़ गया। यह वीडियो रेडिट पर आज से तीन महीने पहले शेयर किया गया था। लेकिन X पर पोस्ट किए जाने के बाद इस पर 36 लाख से ज्यादा व्यूज और 14 हजार के ऊपर लाइक्स आए है। सेंट मार्टिन एयरपोर्ट का असली नाम Princess Juliana International Airport है, यह सिंट मार्टेन (Sint Maarten) में स्थित है, जो कैरेबियन सागर में एक Island है। इस हवाईअड्डे से आई महज 95 सेकंड की इस क्लिप ने लोगों को झकझोर दिया है। क्लिप में इंजन से निकलने वाले जबरदस्त फोर्स के कारण विमान के पीछे खड़े लोग अपना संतुलन खो देते हैं, और कुछ लोग फोर्स के कारण पीछे की ओर गिर जाते हैं। एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार, कमर्शियल फ्लाइट से जेट विस्फोट से 100 से 150 मील प्रति घंटे (160 से 240 किमी/घंटा) की हवा की गति उत्पन्न हो सकती है, जो रेंज 3 के तूफान के समान है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए @bryan_johnson ने लिखा- 100 मीटर के अंदर 120-130 Db, जो सुनने की क्षमता को तुरंत नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है।
ये तो सच में शॉकिंग है…
इस नजारे को देखने के लिए ढेर सारे लोग पीछे खड़े होते हैं, जो कि किसी की भी स्वाभाविक प्रतिक्रिया हो सकती है। लेकिन फिर जैसे ही प्लेन टेकऑफ के लिए उड़ने की कोशिश करता है, उसमें ब्लास्ट होता है, जिससे पीछे खड़े लोग दूर जाकर गिरते है। इस वीडियो के वायरल होने पर एक यूजर ने यहां तक लिखा है कि ऐसे ब्लास्ट से आदमी के बहरे होने तक की उम्मीद रहती है।
सेंट मार्टिन एयरपोर्टX पर इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- सेंट मार्टिन हवाई अड्डे पर पागलपन भरा जेट विस्फोट: एमडी80 विमान के उड़ान भरने से एक टूरिस्ट उड़ गया। यह वीडियो रेडिट पर आज से तीन महीने पहले शेयर किया गया था। लेकिन X पर पोस्ट किए जाने के बाद इस पर 36 लाख से ज्यादा व्यूज और 14 हजार के ऊपर लाइक्स आए है। सेंट मार्टिन एयरपोर्ट का असली नाम Princess Juliana International Airport है, यह सिंट मार्टेन (Sint Maarten) में स्थित है, जो कैरेबियन सागर में एक Island है। इस हवाईअड्डे से आई महज 95 सेकंड की इस क्लिप ने लोगों को झकझोर दिया है। क्लिप में इंजन से निकलने वाले जबरदस्त फोर्स के कारण विमान के पीछे खड़े लोग अपना संतुलन खो देते हैं, और कुछ लोग फोर्स के कारण पीछे की ओर गिर जाते हैं। एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार, कमर्शियल फ्लाइट से जेट विस्फोट से 100 से 150 मील प्रति घंटे (160 से 240 किमी/घंटा) की हवा की गति उत्पन्न हो सकती है, जो रेंज 3 के तूफान के समान है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए @bryan_johnson ने लिखा- 100 मीटर के अंदर 120-130 Db, जो सुनने की क्षमता को तुरंत नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है।
ये तो सच में शॉकिंग है…
प्लेन के टेकऑफ के दौरान हुई घटना का यह वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी शॉक में है। एक यूजर ने लिखा- यह बहुत ही खतरनाक था। दूसरे यूजर ने कहा कि पीछे खड़े होना भी बेवकूफी है। दूसरे यूजर ने कहा कि अब लोग फोन लेकर इस तरह वेकेशन एंजॉय नहीं कर पाएंगे। तीसरे यूजर ने कहा कि पीछे खड़े लोग सच में फेंका गए। चौथे यूजर ने लिखा कि कभी भी ऐसे माहौल में खड़े होने से नुकसान तो होगा ही।
You may also like
'गिल तो टेस्ट में पक्के खिलाड़ी भी नहीं', श्रीकांत ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद
चूरू के लादड़िया गांव में शराब के पैसों को लेकर बवाल! दो पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, 12 लोग हुए घायल
22 कैरेट सोना सस्ता: क्या त्योहारों से पहले आएगा उछाल?
कुणाल नायर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के सेट पर अपने मजेदार अनुभव साझा किए
राजस्थान के हर जिले में निकलेगी बीजेपी की तिरंगा यात्रा, 8 दिनों तक 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि