हालांकि, आज भी हसीना का ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच ले जाता है। जहां हसीना वेस्टर्न कपड़ों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर जाती हैं। जिसे देख कोई यकीन नहीं कर सकता कि उनके दो बच्चे हैं और वह 46 साल की हैं। ऐसे में चलिए हसीना के कुछ कातिलाना लुक्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें देख यकीनन आप भी हमारी बात से सहमत होंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @maanayata)
स्लिट कट ड्रेस में लगीं गजब
वैसे तो मान्यता का हर लुक में गजब का अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन यहां उनका थाई हाई स्लिट कट ड्रेस में कातिलाना रूप देखते ही बना। जिस पर वाइट प्रिंटेड डिजाइन है, तो स्लीव्स को कोहनी तक रखते हुए बैलून स्टाइल दिया। दूसरी तरफ, वाइट शर्ट स्टाइल ड्रेस में भी साइड में कट्स दिए हैं और फ्रंट में कॉलर के साथ बटन वाला डिजाइन दिया। जहां चश्मा लगाए हसीना अपनी अदाएं दिखा रही हैं।
पिंक ड्रेस पहन लगाया तड़का

मान्यता यहां दो अलग-अलग स्टाइल की पिंक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। हॉल्टर स्टाइल ड्रेस को प्लीटेड डिजाइन देकर नेकलाइन में कट दिया, तो स्कर्ट में फ्रिल लगाकर क्यूटनेस वाला एलिमेंट जोड़ा। वहीं, पिंक शिमरी मिनी ड्रेस में हसीना का बेहद ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है। जिसे उन्होंने ड्रॉप ईयररिंग्स और एम्बेलिश्ड हील्स के स्टाइल करके और स्टनिंग बनाया।
ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा अलहदा अंदाज
यहां हसीना दोनों ओर ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। पिंक एंड वाइट चेक ड्रेस को वाइट लेस और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। वहीं, ब्लैक शिमरी सीक्वन सितारों वाली ड्रेस एकदम पार्टी वाइब्स दे रही है। जहां एक ओर उन्होंने हाफ पोनीटेल बनाई, तो दूसरी तरफ खुले बालों में हसीना का अंदाज किसी बॉलीवुड हीरोइन जैसा लगा।
यहां भी दिखाया किलर रूप
गोल्डन शिमरी काउन नेकलाइन वाली मिनी ड्रेस में मान्यता का सिजलिंग रूप देखने को मिला। जिसे रेड लिप्स और हील्स के कॉम्बिनेशन ने और स्टनिंग बना दिया। वहीं, वाइट कलर की येलो फ्लोरल ड्रेस क्यूट वाइब्स दे रही है। जिसकी बैलून स्टाइल फुल स्लीव्स और वेस्ट पर इलास्टिक ऐड करके स्कर्ट को दिया प्लीटेड लुक शानदार लगा। तभी तो मान्यता का स्टाइलिश अंदाज हर लुक में ऑन पॉइंट लगा।