Education
Next Story
Newszop

America News: अमेरिका में स्टूडेंट्स की लग गई 'लॉटरी', जो बाइडेन ने दिया सबसे बड़ा 'गिफ्ट', करोड़ों रुपये माफ!

Send Push
US Student Debt Relief: अमेरिका में हायर एजुकेशन हासिल करना बेहद ही खर्चीला होता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वहां ट्यूशन फीस लाखों रुपये में होती है। कुछ कोर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए करोड़ों रुपये तक भरने पड़ते हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में छात्र स्टूडेंट लोन लेते हैं, जिनकी वजह से उनके परिवारों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ ऐसा किया है, जिससे करीब 60,000 स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन ने छात्रों के बीच बढ़ रहे कर्ज संकट से निपटने के लिए पिछले साल एक योजना बनाई थी। कई मुश्किलों के बावजूद बाइडेन सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने लगभग 60,000 लोगों का 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 38000 करोड़ रुपये) का कर्ज माफ कर दिया है। अमेरिका में लगातार बढ़ रहे कर्ज संकट के बीच ये खबर कई लोगों के लिए राहत बनकर आई है। पढ़ाई के लिए कर्ज लेने वाले कुछ छात्र ऐसे भी थे, जिन्हें कई साल कर इसे चुकाना था। बाइडेन ने अब तक 10 लाख छात्रों का कर्जा माफ कियाब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कानूनी चुनौतियों की वजह से कई सारे अन्य कर्ज-राहत प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई। लेकिन इन कर्जदारों को सरकार के 'पब्लिक सर्विस लोन फॉरगिवनेस (PSLF)' प्रोग्राम में हुए बदलावों का फायदा मिला है। अमेरिका में 2007 में PSLF की शुरुआत की गई। तब से लेकर अब तक 73 अरब डॉलर का कर्जा माफ किया जा चुका है। इस प्रोग्राम की वजह से बाइडेन सरकार में अभी तक 10 लाख से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को कर्ज से राहत मिली है। कर्जा माफी के लिए किया था बाइडेन ने वादादरअसल, 2020 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन ने वादा किया था कि वह अमेरिकी छात्रों के ऊपर से कर्ज का बोझ खत्म करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने एक खास स्कीम की शुरुआत भी की, जिसे 'सेविंग ऑन ए वैल्यूबल एजुकेशन' (SAVE) प्लान के तौर पर जाना जाता है, लेकिन अगस्त में कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। अगर ये प्लान सफल हो जाता, तो अमेरिका में 4 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलता। मगर बाइडेन प्रशासन ने PSLF के जरिए छात्रों का कर्जा माफ करना जारी रखा है।
Loving Newspoint? Download the app now