अगली ख़बर
Newszop

टाटा मोटर्स विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को देगी नई Tata Sierra SUV

Send Push
Tata Sierra Gift To Indian Womens Cricket Team : कहते हैं कि हौसलों की उड़ान को कोई नहीं रोक सकता है और कुछ ऐसी ही उड़ान इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम भर रही है और वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं चाह लें तो कुछ भी कर सकती हैं। जी हां, बीते दिनों जब भारतीय विमिन्स क्रिकेट टीम के सदस्य वर्ल्ड कप उठा रहे थे तो हर एक शख्स के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में फख्र था। अब ऐसे मौके को खास बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने ऐसी घोषणा की है कि सुनकर आपका दिल गदगद हो जाएगा। टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर एक प्लेयर को अपनी अपकमिंग एसयूवी सिएरा गिफ्ट करेगी।


25 नवंबर को लॉन्च होगी टाटा सिएरासबसे पहले आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सिएरा की आगामी 25 नवंबर को वापसी हो रही है और यह एसयूवी टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अडवांस्ड और फीचर लोडेड एसयूवी होने वाली है, जिसमें मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर और अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 3-3 स्क्रीन के साथ ही कंफर्ट और कन्वीनियंस से जुड़ीं सारी खूबियां देखने को मिलेंगी।


image

इन सभी खिलाड़ियों को मिलेगा सिएरा का टॉप वेरिएंटटाटा मोटर्स विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम के हर प्लेयर को ब्रैंड न्यू सिएरा का टॉप एंड वेरिएंट गिफ्ट करेगी। इंडियन विमिन्स वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड में कुल 16 खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ ही हरलीन देओल, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, श्री चरणी और राधा यादव जैसी बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर हैं। इन सभी खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप का खिताब जीता।


image

शैलेष चंद्र ने कहीं खास बातेंटाटा मोटर्स का इन खिलाड़ियों को सम्मान ना सिर्फ महिला शक्ति के अदम्य साहस और मेहनत को सलाम है, बल्कि टीम का इंस्पायरिंग जर्नी को भी सम्मानित करना है। टाटा मोटर्स इस मौके को लीजंड का लीजंड्स से मिलन बता रही है। इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल लिमिटेड एमडी और सीईओ शैलेष चंद्र ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने असाधारण परफॉर्मेंस से विश्व कप जीतकर पूरे देश का नाम ऊंचा किया है। हमें इन लीजंड्स को टाटा सिएरा गिफ्ट करते हुए बेहद गर्व और खुशी हो रही है। टाटा सिएरा गिफ्ट कर हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सलाम करते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें