आपके पास अगर पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार है और आप उसके खर्च से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) आज के समय में काफी पॉपुलर हो रही हैं। ये पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन के बाजाए बैटरी से चलती है और लोगों के काफी पैसे बचाती हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल तो होती ही हैं, साथ ही इनका मेंटेनेंस भी काफी कम होता है। आप भी अगर चाहें तो अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवा सकते हैं और इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, यह पूरा कन्वर्जन मात्र 90 मिनट में हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी कार को कैसे EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल कार बन जाएगी EVआपको बता दें कि मार्केट में गाड़ियों के लिए एक इलेक्ट्रिक किट आती है, जिसे आप अपनी कार में फिट करा के अपनी सामान्य कार को EV बना सकते हैं। इसमें गाड़ी के इंजन को निकालकर उसमें इलेक्ट्रिक किट फिट कर दी जाती है। इसमें बैटरी पैक होता है जो कार को चलाने का काम करता है। कार की रेंज कितनी होगी और उसको चार्ज करने में कितना समय लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बैटरी की क्षमता कितनी है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह इलेक्ट्रिक किट हर कार के लिए अलग होती है, क्योंकि हर गाड़ी के इंजन कि क्षमता अलग होती है।
कार में आएंगे ये बदलाव सामान्य ICE (पेट्रोल/डीजल) कार में इलेक्ट्रिक किट फिट कराकर उसे ईवी बनाने से गाड़ी में कुछ बदलाव भी आएंगे। जैसे कि कार की पावर और टॉर्क में फर्क आएगा। कार में कंपनी द्वारा दिए गए इंजन की ताकत अलग होगी और जब आप गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट फिट कराएंगे तो मोटर की ताकत अलग होगी। इलेक्ट्रिक मोटर कितनी पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि मोटर की क्षमता कितनी है। साथ ही कार की रेंज कितनी होगी, यह भी बैटरी पैक पर ही निर्भर करेगा।
कितनी होगी इलेक्ट्रिक किट की कीमत?अब आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत कितनी होगी, क्योंकि लोग यह जानना चाहेंगे कि सामान्य ICE कार को EV में कन्वर्ट कराने पर कितने पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत गाड़ी की आधी कीमत से ज्यादा हो सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामान्य गाड़ी को ईवी में बदलवाने पर आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मार्केट में कई पॉपलुर गाड़ियों जैसे डिजायर की इलेक्ट्रिक किट आती है। डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आप चाहें तो इसे भी EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल कार बन जाएगी EVआपको बता दें कि मार्केट में गाड़ियों के लिए एक इलेक्ट्रिक किट आती है, जिसे आप अपनी कार में फिट करा के अपनी सामान्य कार को EV बना सकते हैं। इसमें गाड़ी के इंजन को निकालकर उसमें इलेक्ट्रिक किट फिट कर दी जाती है। इसमें बैटरी पैक होता है जो कार को चलाने का काम करता है। कार की रेंज कितनी होगी और उसको चार्ज करने में कितना समय लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बैटरी की क्षमता कितनी है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह इलेक्ट्रिक किट हर कार के लिए अलग होती है, क्योंकि हर गाड़ी के इंजन कि क्षमता अलग होती है।
कार में आएंगे ये बदलाव सामान्य ICE (पेट्रोल/डीजल) कार में इलेक्ट्रिक किट फिट कराकर उसे ईवी बनाने से गाड़ी में कुछ बदलाव भी आएंगे। जैसे कि कार की पावर और टॉर्क में फर्क आएगा। कार में कंपनी द्वारा दिए गए इंजन की ताकत अलग होगी और जब आप गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट फिट कराएंगे तो मोटर की ताकत अलग होगी। इलेक्ट्रिक मोटर कितनी पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि मोटर की क्षमता कितनी है। साथ ही कार की रेंज कितनी होगी, यह भी बैटरी पैक पर ही निर्भर करेगा।
कितनी होगी इलेक्ट्रिक किट की कीमत?अब आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत कितनी होगी, क्योंकि लोग यह जानना चाहेंगे कि सामान्य ICE कार को EV में कन्वर्ट कराने पर कितने पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत गाड़ी की आधी कीमत से ज्यादा हो सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामान्य गाड़ी को ईवी में बदलवाने पर आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मार्केट में कई पॉपलुर गाड़ियों जैसे डिजायर की इलेक्ट्रिक किट आती है। डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आप चाहें तो इसे भी EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
You may also like

पहाड़ों पर बर्फ, यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? गर्म कपड़े निकाल लीजिए, IMD का आ गया पूर्वानुमान

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने चारों सीटों पर लहराया जीत का परचम, अदिति मिश्रा बनीं नई प्रेसिडेंट, कैंपस में जश्न का माहौल

दीप्ति नवल ने शेयर की 1982 की यूरोप यात्रा की यादगार तस्वीर, परिवार के साथ पुरानी यादें ताजा कीं

Mumbai Local Accident: मुंबई के मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल, जानें अपडेट

खाली पेट कॉफी पीने से बचना जरूरी है, नहीं तो घेर लेंगी कई समस्याएं




