भोपाल: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं... माफी, माफी और माफी। कर्नल सोफिया कुरैशी पर घटिया बात को लेकर घिरे मंत्री विजय शाह बार-बार माफी मांग रहे हैं लेकिन यह माफी सिर्फ मीडिया के माइक के सामने ही है। उनके अंदाज को देखकर लगता नहीं है कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस है। मीडिया के माइक पर माफी मांगने के बाद मंत्री विजय शाह ठहाके लगाकर हंसते हैं। इससे साफ होता है कि उन्हें अपनी घटिया बात पर कोई अफसोस नहीं है। शाह पर सियासी डैमेज कंट्रोल के लिए माफी मांगते दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अपनी बदबूदार बातों से देश में गंध फैलाने वाले मंत्री विजय शाह को बीजेपी क्यों ढो रही है। बीजेपी हुई असहजकर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को नाज है। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए तो अलग ही गर्व की बात है। कर्नल सोफिया कुरैशी मध्य प्रदेश के नौगांव की रहने वाली हैं। वह यहां की बेटी हैं। तमाम बयानवीर नेता कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं। बीजेपी लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एज ले रही है। बड़बोले मंत्री विजय शाह ने अपने एक बयान से सब कुछ गुड़ गोबर कर दियाहै। विपक्ष के साथ-साथ इनके बयान से सोशल मीडिया पर भी उबाल है। लोग मंत्री की बेशर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पार्टी ने भी तलब कर खानापूर्ति कर दी है। बेशर्मी पर मंत्री की राक्षसी हंसीहालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब मंत्री विजय शाह विवादों में घिरे हैं। डैमेज कंट्रोल के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी से मंत्री माफी मांग रहे हैं। एक नहीं, 10-10 बार माफी मांग रहे हैं। अफसोस है कि यह सिर्फ दिखावे के लिए है। उन्हें अपने घटिया बयान पर लगता है कि कोई अफसोस नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। माफी के बाद वह ठहाके लगाकर हंसते हैं। बीजेपी ढो क्यों रही?मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर बीजेपी की फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को आगे कर भारत सरकार ने दुनिया को अलग संदेश दिया था। बीजेपी इस मुद्दे पर अलग माइलेज ले रही थी। इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश थी कि हम एक हैं। मंत्री विजय शाह के बयान से पार्टी की रणनीति पर पलीता लग गई है। बयान को लेकर दिल्ली से भोपाल तक में बैठे सीनियर नेताओं ने उन पर आंखें तरेरी है। नतीजा यह हुआ कि स्लिपर में ही भागते हुए विजय शाह बीजेपी ऑफिस पहुंच गए। कुछ मिनटों की बातचीत के बाद घर चले गए। ऐसे में सवाल है कि बेहूदगी वाली बात पर बीजेपी एक्शन क्यों नहीं ले रही है। घटिया बात करने वाले मंत्री विजय शाह को ढो क्यों रही है। इससे पहले भी वह पार्टी की फजीहत करवा चुके हैं। आठ बार के हैं विधायकविजय शाह ने बेशर्मी की हद कोई पहली बार नहीं पार की है। कई मौकों पर वह ऐसी हरकत कर चुके हैं, जिससे पार्टी मुश्किल में पड़ जाती है। सियासी कद्द की वजह से पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है। मंत्री विजय शाह खंडवा जिले के लिए हरसूद से विधायक हैं। आदिवासियों में अच्छी पकड़ रखते हैं। इसकी वजह से सरकार और संगठन में उनका बोलबाला रहा है। शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर कर चुके हैं टिप्पणीमंत्री विजय शाह तत्कालीन शिवराज सरकार में भी मंत्री रहे हैं। उन्होंने उस समय तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद उनकी मंत्री पद चली गई थी। हालांकि पॉलिटिकल ताकत की वजह से चार महीने में ही कैबिनेट में वापसी हो गई थी। विद्या बालन की रुकवा दी थी शूटिंगदरअसल, कोविड के दौरान मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी थी। विजय शाह उस सरकार में वन मंत्री थे। मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रही थीं। शूटिंग के दौरान मंत्री विजय शाह की इच्छा हुई कि वह विद्या बालन के साथ डिनर करें। डिनर का ऑफर विद्या बालन ने ठुकरा दिया तो मंत्री ने शूटिंग रुकवा दी। बाद में मीडिया में खबरें आई तो शूटिंग की अनुमति दी गई। जंगल में चिकन पार्टीयही नहीं, मंत्री विजय शाह के लिए सरकारी नियम कानून भी ठेंगे पर रहा है। अपने दोस्तों के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में चिकन पार्टी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए। नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है। कोई कार्रवाई नहीं हुई। गौरतलब है कि अब मंत्री ने एक बार फिर से बेशर्मी दिखाई है। इस बेशर्मी की वजह से भारत की संप्रभुता और सामाजिक समरस्ता पर चोट पहुंची है। साथ ही विरोधियों को एक और मौका दे दिया है। पार्टी के तमाम दिग्गज नेता अब विजय शाह से किनारा कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि इतना सब कुछ होने के बावजूद विजय शाह को पार्टी ढो क्यों रही है। अब देखना होगा कि कोई कार्रवाई होती है, यह फिर ऐसे ही कुछ दिन बाद सब भूल जाएंगे।
You may also like
द सेवन-लीफ क्लोवर: नए सदस्य के साथ क्लोवर पार्टी की यात्रा
राजस्थान के इस जिले में नौकरी क नाम पर ठगी का व्यापार, युवक को लगाया 1 लाख 80 हजार रुपए का चूना
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
विराट कोहली का संन्यास और पंकज त्रिपाठी की नई सीरीज: बॉलीवुड की ताजा खबरें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'