बेटे को फोन देखता देख मां बोली-
700 रुपये की किताबें आईं हैं तेरी, कभी खोल के भी देखी तुने
पप्पू- 20 हजार का फोन लिया है, कभी चैन से चलाने दिया आपने…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
मां- उठ जा बेटा, मैं चाय बना रही हूं
बेटा- तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
रिंकी- शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
पिंकी- हां दोनों सिम नाले में फेंक दिया,
फोन को फार्मेट कर दिया है, फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी
permanent deactivate कर दी है
बस तू अपना मुंह बंद रखीयो…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
साली साहिबा ने एक्स-रे करवाया
जीजा जी- एक्सरे में तुम्हारी हड्डी टूटी हुई है
साली साहिबा- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्सरे में ही हड्डी टूटी है
सच में टूटी होती तो काफी खर्चा हो जाता
साली साहिबा की बात सुनकर जीजा जी ने सिर पीट लिया…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
गर्लफ्रेंड- तुम बस काम में लगे रहते हो, मेरी तो परवाह ही नहीं करते
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
डॉक्टर- ये मरीज मर चुका है
तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं
मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो,
इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
रमेश (मम्मी से)- मेरी मैडम पता नहीं अपने आप को क्या समझती हैं
मम्मी- ऐसा भी क्या हो गया?
रमेश- मैडम ने खुद ब्लैकबोर्ड पर लिखा ‘महाभारत’
और मुझसे पूछने लगी की महाभारत किसने लिखा है?
तो मैंने भी कह दिया की आपने ही तो लिखा है
उतने में मैडम ने मुझे बहुत कूटा……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
You may also like
नॉन वेज मिल्क क्या है जो भारत-अमेरिका ट्रेड डील में बना हुआ है अड़चन
जापान के वर्ष 2025 रक्षा श्वेत पत्र पर चीन का रुख
बालासोर केस: कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
नोएडा: नशे की तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
तीसरा सीआईएससीई उद्घाटित