राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग का बुधवार को समर्थन किया और कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि देश एकजुट है।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के खूनी नरसंहार को देश पर हमला बताया।
पवार ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। सभी दल और संसद एकजुट हैं। (पहलगाम पर) एक विशेष सत्र दुनिया को एकजुटता का संदेश देने के लिए सार्थक होगा।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करने तथा सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
दौसा में सफाई कर्मी की बेटी की शादी में पंहुचा पूरा पुलिस थाना! किया ऐसा नेक काम कि हर तरफ हो रही तारीफ़
जाति जनगणना पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, कांग्रेस को क्यों घेरा
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव