राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार शाम 7.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। झटके हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले तक महसूस किए गए। इन झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हो गया। हालांकि कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।
An earthquake of magnitude 3.7 on the Richter scale hits Jhajjar, Haryana pic.twitter.com/1MGbwxlub8
— ANI (@ANI) July 11, 2025
लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके थोड़ी देर तक महसूस हुए, जिससे इससे दहशत का माहौल बना गया। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार शाम 7:49 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
“EQ of M: 3.7, On: 11/07/2025 19:49:43 IST, Lat: 28.68 N, Long: 76.72 E, Depth: 10 Km, Location: Jhajjar, Haryana. For more information Download the BhooKamp App,” posts National Center for Seismology (@NCS_Earthquake). pic.twitter.com/np4OOaHBJY
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2025
बता दें कि झज्जर, दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया है। एक दिन पहले गुरुवार की सुबह 9:04 बजे दिल्ली और हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से लोगों में घबराहट फैल गई थी। गुरुवार को आए भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे।
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है। ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं। ऐसे में, नीचे से निकली ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है, तो भूकंप आता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और झज्जर क्षेत्र में कुछ एक्टिव फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती रहती है। ये भूगर्भीय गतिविधियां आम हैं, लेकिन इन पर नजर रखना और सतर्क रहना जरूरी है।
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '