यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में शुक्रवार को रूसी ड्रोन हमले में नौ लोग घायल हो गए और एक प्रसूति अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘नवजात शिशुओं वाली माताओं को एक अलग चिकित्सा केंद्र में ले जाया जा रहा है।" उन्होंने यह नहीं बताया कि घायलों में अस्पताल का कोई व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।
रूस द्वारा हाल ही में यूक्रेनी शहरों पर लंबी दूरी तक मार करने वाले शाहेद ड्रोन से हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में अक्सर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल के साथ-साथ शक्तिशाली ग्लाइड बम भी शामिल होते हैं। इन घटनाओं ने तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के प्रयासों को एक बार फिर अत्यंत आवश्यक बना दिया है।
खारकीव पर बमबारी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन में कहीं शांति नहीं है।’’ यूक्रेनी राजधानी कीव सहित देश के कई अन्य क्षेत्रों को हाल के सप्ताह में लगातार ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून महीना पिछले तीन वर्षों में नागरिकों के हताहतों होने के लिहाज से सबसे भयावह रहा, जिसमें 232 लोगों की मौत हुई और 1,343 लोग घायल हुए। इसने कहा कि रूस ने इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए।
इसी के साथ, रूस की सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे मोर्चे के कई हिस्सों पर भारी दबाव बना रही है, जहां फरवरी 2022 में क्रेमलिन द्वारा पड़ोसी यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिए जाने के बाद से दोनों पक्षों के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं।
जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को रोम में हुई एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में दिए गए सहायता के वादों को तेजी से लागू करने की अपील अपने पश्चिमी सहयोगियों से की।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूसी मिसाइल को रोकने के लिए अमेरिका-निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणली की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साथ ही उसे और अधिक इंटरसेप्टर ड्रोन की जरूरत है ताकि रूस निर्मित शाहेद ड्रोनों को मार गिराया जा सके।
खबरों के अनुसार, रूस ने ड्रोन उत्पादन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने अन्य देशों से 10 और पैट्रियट प्रणाली तथा मिसाइल मांगी हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी दो प्रणाली खरीदने को तैयार है और नॉर्वे एक प्रणाली खरीदने पर राजी हो गया है, जो यूक्रेन को दी जाएंगी।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि अमेरिका अन्य नाटो देशों को पैट्रियट सहित हथियार भेज रहा है, जो इसके लिए वाशिंगटन को भुगतान कर रहे हैं और उसे यूक्रेन को दे रहे हैं।
एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह सोमवार को रूस पर "एक बड़ा बयान" देंगे। उन्होंने विस्तार से तो नहीं बताया, लेकिन जेलेंस्की लंबे समय से मास्को पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की वकालत करते रहे हैं।
जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत "काफी रचनात्मक" रही है, हालांकि प्रशासन ने और अधिक महत्वपूर्ण सैन्य सहायता प्रदान करने की अपनी तत्परता के बारे में परस्पर विरोधाभासी संकेत दिए हैं।
जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका में अपनी राजदूत ओक्साना मार्करोवा की जगह रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव को नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।
न्यू मेक्सिको में आई भीषण बाढ़ में लगभग 200 मकान क्षतिग्रस्तअमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के पहाड़ी गांव रुइडोसो में अचानक आई भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 200 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और स्थानीय आपात विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे और इलाकों का सर्वेक्षण होगा, यह संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो सकती है।
राज्य की गवर्नर मिशेल लूजन ग्रिशम और अन्य अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
यह क्षेत्र पिछले एक साल से जंगल की आग और लगातार बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना कर रहा है।
गवर्नर ने बताया कि राज्य को संघीय आपातकालीन घोषणा की आंशिक मंज़ूरी मिल गई है, जिससे खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया जा सकेगा।
उन्होंने इसे पहला कदम बताया और कहा कि रुइडोसो को इससे कहीं अधिक मदद की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, "हम इस मजबूत समुदाय को इन विनाशकारी बाढ़ से पूरी तरह उबरने में मदद करने के लिए संघीय सरकार के साथ मिलकर हर संभव आर्थिक मदद और संसाधन जुटाने के प्रयास जारी रखेंगे।"
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना पर प्रबंधन ने दी प्रतिक्रियाकनाडा के सर्रे में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के नए रेस्तरां पर गोलीबारी के एक दिन बाद कैफे प्रबंधन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है।
कैफे की टीम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान साझा किया। बयान में कहा गया है, “यह घटना दिल तोड़ने वाली है। हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे।”
बयान में कहा गया है, “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। यह कैफे आपके विश्वास के कारण अस्तित्व में है। हिंसा के विरुद्ध दृढ़ रुख अपनाएं और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी व समुदायिक सद्भाव का एक स्थान बना रहे।”
सर्रे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने बताया कि उसे बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से कॉल आई, हालांकि प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया गया।
पुलिस ने कहा कि उसे 10 जुलाई की रात 1:50 बजे “120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक प्रतिष्ठान में गोलीबारी की सूचना मिली।”
पुलिस ने कहा, “घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि गोलियां प्रतिष्ठान की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ। घटना के समय कर्मचारी अंदर मौजूद थे।”
एसपीएस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चार जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में कैफे खुला था।
प्रबंधन ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तथा ‘संकट के इस समय में हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ पुलिस का भी आभार जताया है। कपिल शर्मा ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामान पर शुल्क 35 प्रतिशत करने की घोषणा कीअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को एक पत्र में कहा कि वह कनाडा से आयातित वस्तुओं पर शुल्क 35 प्रतिशत करने जा रहे हैं। अमेरिका के इस कदम से दो करीबी साझेदार देशों के बीच दशकों पुराने संबंधों में और दरार आ सकती है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लिखे गए एक पत्र में ट्रंप ने फरवरी में घोषित 25 प्रतिशत शुल्क को और बढ़ाने का निर्णय लेने का जिक्र किया।
यह कदम कथित रूप से कनाडा पर ‘फेंटानायल’ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि अमेरिका में इस मादक पदार्थ की तस्करी में कनाडा की भूमिका सीमित मानी जाती है। नयी शुल्क दरें एक अगस्त से लागू होंगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्र में लिखा, ‘‘मुझे यह भी उल्लेख करना चाहिए कि फेंटानायल की तस्करी ही हमारे लिए कनाडा के साथ एकमात्र चुनौती नहीं है। कनाडा कई प्रकार की शुल्क और गैर-शुल्क नीतियां अपनाए हुए है तथा व्यापारिक अड़चनें भी हैं।’’
ट्रंप के पत्र से कुछ घंटे पहले कार्नी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ अपनी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और लिखा, ‘‘वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों के बीच, विश्व अब कनाडा जैसे भरोसेमंद आर्थिक साझेदारों की ओर देख रहा है।’’
ट्रंप ने हाल के सप्ताहों में कई देशों को शुल्क से संबंधित पत्र भेजे हैं। इसी क्रम में ब्राजील पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है।
वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि कनाडा अमेरिका के साथ एक नए व्यापार ढांचे की दिशा में काम करना जारी रखेगा और उसने ‘‘फेंटेनायल के संकट को रोकने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति की है।’’
ट्रंप के पत्र से कुछ घंटे पहले, कार्नी ने ‘एक्स’ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘वैश्विक व्यापार चुनौतियों के सामने, दुनिया कनाडा जैसे विश्वसनीय आर्थिक भागीदारों की ओर रुख कर रही है।’’
उनके बयान का एक तरह से अर्थ यह था कि ट्रंप के बेतरतीब शुल्क लगाने के कारण अमेरिका भरोसेमंद नहीं रह गया है।
मॉन्ट्रियल में मैकगिल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डैनियल बेलैंड ने कहा कि ट्रंप के नवीनतम कदम से कनाडा तथा अमेरिका के लिए व्यापार समझौते तक पहुंचना और अधिक कठिन हो जाएगा।
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '