पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम को मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर करीब 30 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुट गया है।
यह घटना जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के पास स्थित मेट्रो मिल्क फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में सोमवार शाम अचानक अमोनिया गैस लीक हो गई। इस घटना के समय फैक्ट्री में करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। प्रशासन ने दीवार तोड़कर सभी कर्मचारियों को क्रेन और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं, असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर मनिंदर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 5:15 बजे गैस लीक की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। मनिंदर सिंह ने कहा, "फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक की घटना हुई थी, लेकिन कोई धमाका या ब्लास्ट नहीं हुआ। गैस लीक का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई कर गैस पर काबू पा लिया। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।"
उन्होंने बताया कि एक-दो कर्मचारी गैस से प्रभावित हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति सामान्य है। साथ ही प्रशासन मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने के कारणों की जांच कर रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में आखिर अमोनिया गैस कैसे लीक हुई।
You may also like
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगेˈ आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
Jodhpur Dowry Death: निक्की के बाद अब जिंदा जल गई संजू, बेटी को भी लगाई आग, सुसाइड नोट से खुला ससुरालियों का गंदा राज
ट्रंप ने वाशिंगटन में अपराध से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए, राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के संकेत दिए
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5ˈ काम बच जाएगी आपकी जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु रामदास को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन