इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई है और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया कि तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है।
अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था। यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा, ‘‘मुझे इसकी शिकायत करनी होगी’ और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, ‘आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं।’’ बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की। कोटक ने इस दौरान कहा, ‘‘हम किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे।’’ मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोइशे जैसे भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे।
यह हालांकि स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई। गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे। गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुड़े और उन्होंने कहा, ‘‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। तुम मैदानकर्मियों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं।’’ इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे। फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा, ‘‘यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं।’’ अभ्यास के लिए सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गये।
महिला वनडे में मंधाना की जगह नंबर-1 बल्लेबाज बनीं ब्रंटइंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बावजूद भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गईं। वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट एक बार फिर टॉप पायदान अपने नाम कर चुकी हैं। नैट साइवर-ब्रंट ने सीरीज के अंतिम मैच में 105 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ। साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज में 53.33 की औसत के साथ 160 रन बनाए। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जबकि स्मृति मंधाना तीन मैचों में 38.33 की औसत के साथ 115 रन बना सकीं।
हालांकि, रैंकिंग अपडेट होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फायदा मिला, जो मध्यक्रम में अपने संयमित योगदान की बदौलत 10 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पायदान पर पहुंच गईं। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने वनडे गेंदबाजों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं।
टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस दौरे की शुरुआत में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद मेहमान टीम ने पहले टी20 मैच को तीन विकेट से अपने नाम करने के बाद अगले मैच को आठ विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे मुकाबले को छह विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद उसने चौथे मुकाबले को तीन विकेट से जीता।
मेजबान वेस्टइंडीज के पास सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन टीम इससे चूक गई। पांचवें टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवरों में 170 रन पर सिमट गई। टीम 64 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान शाई होप (9), ब्रैंडन किंग (11), कीसी कार्टी (1) और शेरफेन रदरफोर्ड (35) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। यहां से शिमरोन हेटमायर ने जेसन होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़ते हुए टीम को संकट से उबारा। हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। जेसन होल्डर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विपक्षी टीम की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि नाथन एलिस ने दो शिकार किए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। टीम ने 60 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से कैमरून ग्रीन ने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। कैमरून ग्रीन 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल ओवन ने 17 गेंदों में 37 रन जुटाए। आरोन हार्डी ने 25 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। मेजबान टीम की तरफ से अकील हुसैन ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके।
विश्व चैंपियनशिप में भारतीय तैराकों का निराशाजनक प्रदर्शन जारीभारतीय तैराकों का यहां विश्व तैराकी चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा जब कोई भी तैराक अपनी हीट से आगे नहीं बढ़ पाया।अनुभवी साजन प्रकाश अपने पसंदीदा 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। प्रकाश ने 1:59.33 सेकंड का समय लिया। शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस परिणाम के साथ ही 31 साल के प्रकाश का मौजूदा चैंपियनशिप में अभियान समाप्त हो गया। वह इससे पहले वह सोमवार को वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 43वें स्थान पर रहे थे।
पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में आर्यन नेहरा 8:21.30 सेकंड के सामान्य से कम समय के साथ 23वें स्थान पर रहे। फाइनल में केवल शीर्ष आठ तैराक ही आगे बढ़े। नेहरा ने चैंपियनशिप के पिछले सत्र (2023) में 08:00.76 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उनका अभियान भी समाप्त हो गया। वह 50 मीटर बटरफ्लाई में 91 तैराकों में से 57वें स्थान पर रहे थे। एसपी लिकित ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 28.45 सेकंड के समय के साथ 50वां स्थान हासिल कर अपना अभियान समाप्त किया।
आर्चर को पांचवें टेस्ट के लिये आराम देकर एटकिंसन को उतारेंः ब्रॉडइंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिये जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। आर्चर ने लॉडर्स टेस्ट में वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया और मैच में पांच विकेट चटकाये। उन्होंने मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट भी खेला। ब्रॉड ने स्काय स्पोटर्स से कहा, ‘‘हम चार साल तक आर्चर को बाहर नहीं रख सकते और फिर वापसी के बाद उससे इतनी ज्यादा गेंदबाजी कराके फिर अगले चार साल तक बाहर नहीं कर सकते।’’ आर्चर ने मैनचेस्टर में चार विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आए।
ब्रॉड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गुस एटकिंसन को खेलना चाहिये। उस पर इतना कार्यभार नहीं रहा है और उसे मौका मिलना चाहिये। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ उसे आजमाया नहीं गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्रायडन कार्स ने चौथे टेस्ट में पूरी कोशिश की लेकिन वह थका हुआ लग रहा था। जोश टंग ने पहला टेस्ट खेला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के ही विकेट लिये लेकिन वह आर्चर का विकल्प हो सकता है।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि चार साल बाद वापसी करने पर आर्चर को तीन टेस्ट खिलाने चाहिये। अगर एटकिंसन फिट हैं तो उनके घरेलू मैदान पर उन्हें जरूर उतारना चाहिये।’’ इस श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया को नवंबर में एशेज श्रृंखला खेलनी है।
You may also like
राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 4,557 ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन किए गए इंस्टॉल : नितिन गडकरी
भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित करता है: गुरु प्रकाश
गोवा में ईडी का एक्शन, 212.85 करोड़ से अधिक की अचल संपत्तियों को किया कुर्क
बर्थडे स्पेशल : सलमान खान की सलाह पर बदला नाम, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार 'प्रीति'
Stocks to Watch: पावर सेक्टर की पीएसयू कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे गुरुवार को निवेशकों की रडार पर