हेल्थ कार्नर :- शिकंजी एक ऐसा शीतल पेय है जो की हम सभी लोग पसंद करते है खासतौर से बच्चे। गर्मियों के मौसम में इसको जरूर पिएँ और पिलायें। आज हम आपको मसाला शिकंजी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें है। तो चलिए शुरू करते हैं।
सामग्री
भुना जीरा 1/2 छोटा चम्मच
चाट मसाला 1/2 छोटा चम्मच
पीसी काली मिर्च 1/4 छोटा चम्मच
काला नमक स्वादानुसार
सफ़ेद नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले एक बाउल में भुना जीरा, चाट मसाला, पीसी काली मिर्च,काला नमक और सफ़ेद नमक को डाले और अच्छे से मिला ले।
इस तैयार मसाले को किसी भी एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखे। जब भी आप शिकंजी बनाये इस मसाले को ऊपर से बुरक दे। ये मसाला आपकी स्वादिष्ट शिकंजी का स्वाद और भी जयादा बढ़ा देगा।
You may also like
काली मिर्च: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मसाला
Soya Chaap Tikka: इस तरह घर पर ही बनाए शानदार डिश, जान लें पूरी रेसिपी
गर्मियों में बार-बार लगती है भूख? ये 10 हल्के और हेल्दी मन्चिंग ऑप्शंस रखेंगे आपको फ्रेश और फिट
गर्मी में तरावट लाने वाली अदरक की शिकंजी बनाने की आसान विधि
गर्मियों में घर पर बनाएं ठंडक देने वाली मसाला छाछ, शरीर को रखेगी हाइड्रेट; तुरंत रेसिपी सीखें