लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :- वैसे तो गर्म दूध पीना स्वास्थ्य की काफी लाभदायक है, लेकिन यदि उसमें शहद मिलाकर पीना स्वास्थ्य के लिए और अधिक फायदेमंद होता है। क्योंकि गर्म दूध में शहद मिलाने से हीलिंग का गुण पैदा हो जाता है। वैसे तो दूध और शहद दोनों ही स्वास्थ्य के लिए किसी काफी लाभदायक है लेकिन इनका एकसाथ सेवन करें तो वो औषधि की तरह काम करते हैं।
\
ये होते हैं गुण
एक ओर जहां दूध एक संपूर्ण आहार है जिसमें विटामिन ए, बी और डी पर्याप्त मात्रा में होने के साथ ही कैल्शियम, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड भी होते हैं। वहीं, दूसरी ओर शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल आदि गुण होते हैं।
गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने से ये होंगे फायदे
—तनाव दूर होगा तथा तंत्रिका कोशिकाओं और तंत्रिका तंत्र को आराम मिलेगा।
— बेहतर नींद आएगी
— पाचन क्रिया को बेहतर बनेगी और कब्ज नहीं होगी।
— हड्डियां मजबूत होगी तथा कोई नुकसान है तो उसकी भी भरपाई होगी।
— शारीरिक आैर मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी जिससे कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी।
You may also like
भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश
एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, 'लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था'
अशोक गहलोत ने आरटीई और फीस पुनर्भरण योजना में अनियमितताओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल