त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। गोरखपुर मुख्यालय सहित विभिन्न स्टेशनों से 30 अक्टूबर को कुल 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के प्रमुख महानगरों और बड़े शहरों के लिए 145 पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 1,583 फेरों में संचालित होंगी।
इसके अलावा, 86 पूजा स्पेशल ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और ये 1,364 फेरों में सेवाएं देंगी। यानी कुल मिलाकर, इस त्योहारी सीजन में 231 पूजा स्पेशल ट्रेनें 2,947 फेरों में संचालित की जा रही हैं। यह संख्या यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब तक की सबसे अधिक मानी जा रही है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की यात्रा न केवल सुगम होगी बल्कि टिकटों की किल्लत से भी राहत मिलेगी।
आज चलने वाली प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची
05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा स्पेशल : मऊ से सुबह 4:00 बजे रवाना होकर गोरखपुर, गोंडा और सीतापुर होते हुए अम्बाला पहुंचेगी।
05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल : गोरखपुर से सुबह 5:25 बजे चलेगी और आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा मार्ग से बहराइच पहुंचेगी।
05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा स्पेशल : लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी, जो पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और छपरा होते हुए कोलकाता पहुंचेगी।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा स्पेशल : गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल : बहराइच से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर गोंडा, बढ़नी और आनन्दनगर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
05589 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल : छपरा से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा और सीतापुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल : शाम 5:30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और झांसी होते हुए पुणे पहुंचेगी।
05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल : छपरा से रात 8:00 बजे चलेगी और थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा व ऐशबाग से गुजरते हुए मुंबई पहुंचेगी।
05033 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा स्पेशल : बढ़नी से रात 9:30 बजे रवाना होगी, जो गोंडा, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल मार्ग से बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा स्पेशल : यह ट्रेन रात 9:30 बजे गोरखपुर से चलेगी और सिवान, छपरा, हाजीपुर तथा बरौनी होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
You may also like

DLF The Dahlias: 380 करोड़ रुपये की डील... NCR के उद्योगपति ने गुरुग्राम में खरीदे चार नए फ्लैट, महंगी प्रॉपर्टी में दिल्ली-मुंबई को टक्कर

बेटी के जन्मदिन पर केक कटते ही पिता ने क्यों लगाई फांसी? 8 महीने पहले भाई ने भी दे दी थी जान

एनएचएआई की बड़ी उपलब्धि! टोल कलेक्शन की लागत वित्त वर्ष 2024-25 में 43 प्रतिशत कम हुई

घर से मंदिर हटवाया, पूजा नहीं करता... उत्तराखंड हाई कोर्ट में तलाक की अर्जी, महिला ने बताया संत रामपाल कनेक्शन

समीरा रेड्डी को मिली उनकी बेस्टी, गाय की बच्ची के साथ होती है दिन की शुरुआत





