1 अगस्त की सुबह आम जनता के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। देशभर में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग 35 रुपये की कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने आज नए रेट्स जारी किए, जिनमें 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली से चेन्नई तक बदले रेट, जानिए अब क्या मिलेंगे दाम
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1631 रुपये में मिलेगा, जबकि जुलाई में इसकी कीमत 1665 रुपये थी। इस प्रकार, दिल्ली वालों को 34 रुपये की राहत मिली है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब भी 853 रुपये पर स्थिर बनी हुई है।
कोलकाता
कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 35 रुपये की कटौती की गई है। यहां अब यह सिलेंडर 1734 रुपये में मिल रहा है, जो जुलाई में 1769 रुपये और जून में 1826 रुपये था। सिलसिलेवार गिरावट से व्यापारियों को जरूर राहत मिली है।
मुंबई
मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1582.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1616 रुपये था। जून में इसकी कीमत 1674.50 रुपये और मई में 1699 रुपये थी। यानी कुल 33.50 रुपये की कमी यहां दर्ज हुई है।
चेन्नई
दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में भी राहत महसूस की जा सकती है। यहां 1 अगस्त से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1789 रुपये कर दी गई है। जुलाई में यह 1823.50 रुपये और जून में 1881 रुपये में बिक रहा था।
घरेलू सिलेंडर के रेट में बदलाव नहीं, पिछली बार कब बढ़े थे दाम?
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 8 अप्रैल 2025 को हुआ था, जब इसकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद दिल्ली में यह ₹853 में मिलने लगा और तब से इसी कीमत पर टिका हुआ है। इससे पहले 30 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की भारी कटौती की थी।
देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमतें (14.2 किलो):
पटना: ₹942.50
दिल्ली: ₹853.00
लखनऊ: ₹890.50
जयपुर: ₹856.50
आगरा: ₹865.50
मेरठ: ₹860.00
गाजियाबाद: ₹850.50
इंदौर: ₹881.00
भोपाल: ₹858.50
लुधियाना: ₹880.00
वाराणसी: ₹916.50
गुरुग्राम: ₹861.50
अहमदाबाद: ₹860.00
मुंबई: ₹852.50
पुणे: ₹856.00
हैदराबाद: ₹905.00
बेंगलुरु: ₹855.50
You may also like
तेज प्रताप के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिग बॉस से बुलावा
झारखंड में इस माह भी होगी अच्छी बारिश
भरतपुर में 3 शव मिलने से सनसनी, सल्फास के पाउच पाए जाने से सामने आई सामूहिक आत्महत्या की आशंका
Crime: पार्किंग में ले जाकर टीचर ने किया छात्रा के साथ बलत्कार, जब उसने नहीं की किसी से शिकायत तो बार बार करता रहा..
Number Of Deported Indians From USA: बीते 7 महीने में अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले भारतीयों की इतनी है संख्या, ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से