ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दोनों देशों ने सीजफायर को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन इसी बीच भारतीय गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया, जिससे पड़ोसी देश में बवाल मच गया। इस बयान के बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और जावेद अख्तर पर विवादित टिप्पणी कर दी। जावेद अख्तर ने हाल ही में कहा था कि अगर उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वे नर्क को चुनेंगे।
जावेद अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "नर्क में चले जाओ।" इसके अलावा पाकिस्तानी एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अदनान सिद्दीकी ने भी जावेद अख्तर को निशाने पर लिया। उन्होंने उन्हें "पढ़ा-लिखा बेवकूफ" कह डाला और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी बात रखी।
क्या था जावेद अख्तर का पूरा बयान?
हाल ही में जावेद अख्तर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान को लेकर अपनी राय खुलकर रखी। उन्होंने कहा, "मुझे दोनों तरफ के एक्स्ट्रीम लोग गालियां देते हैं — एक कहता है मैं काफिर हूं, तो दूसरा कहता है मैं जिहादी हूं। एक कहता है पाकिस्तान चले जाओ, दूसरा कहता है यहीं मत रहो। अगर इनमें से कोई एक चुप हो जाए तो मुझे चिंता हो जाएगी।"
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रुख
भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं।
- पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
- कई पाकिस्तानी अधिकारियों और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक करवा दिए गए हैं।
- पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में कमाई पर भी रोक लगा दी गई है।
- इसके साथ ही भारत ने सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है।
इन सख्त कदमों से पाकिस्तान को न सिर्फ आर्थिक, बल्कि सामाजिक और कूटनीतिक स्तर पर भी नुकसान हुआ है। भारत के इन फैसलों से पाकिस्तान को ज़बरदस्त झटका लगा है, और इसी पृष्ठभूमि में जावेद अख्तर के बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
You may also like
IPL 2025: GT vs LSG मैच-64, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
पेरिस में गूंजा बेगम बतूल का 'पधारो म्हारे देस', यूरोप के देशों में गाएंगी लोक गीत
Unhealthy snacks : तेल के अलावा भी ये आम स्नैक्स पहुंचा सकते हैं लीवर को गंभीर नुकसान
1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर आयरलैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,डालें प्लेइंग XI पर नजर
अफगानिस्तान से अमेरिका की 'शर्मनाक वापसी' की समीक्षा करेगा पेंटागन, रक्षा सचिव ने दिया निर्देश