बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।VIDEO | Bihar Polls 2025: BJP MP Nishikant Dubey says, "Mukesh Sahani himself is not contesting in the elections, how will he become Deputy CM?... We removed him from the Cabinet on corruption charges. When he's no longer the leader of his legislative party, what's the guarantee… pic.twitter.com/WaChIKuqmU
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2025
“जब चुनाव नहीं लड़ रहे, तो डिप्टी सीएम कैसे बनेंगे?”
निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो उनके डिप्टी सीएम बनने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने सहनी पर लगे भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि यही कारण था कि उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था। दुबे ने तंज भरे लहजे में कहा कि महागठबंधन “लोकप्रियता के बजाय प्रयोगों पर भरोसा” कर रहा है, लेकिन जनता को यह सब अच्छी तरह समझ में आ रहा है।
महागठबंधन में खदबदाई सियासत
महागठबंधन ने हाल ही में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया था। इस घोषणा के बाद विपक्ष ने इसे “राजनीतिक दिखावा” करार दिया। निशिकांत दुबे ने कहा कि जब सहनी के पास अपने ही विधायकों का समर्थन नहीं बचा, तो चुनाव के बाद उनके किसी अन्य दल में जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “इलेक्शन हो जाने दीजिए, अंत में मुकेश सहनी की पूरी पार्टी आरजेडी में समा जाएगी।”
“तेजस्वी को दिया गया लॉलीपॉप” – निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद ने तेजस्वी यादव को लेकर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करना सिर्फ “राजनीतिक लॉलीपॉप” है, क्योंकि महागठबंधन को खुद अपने नतीजों पर भरोसा नहीं है। दुबे ने सवाल उठाया,
“जब एक गठबंधन के भीतर ही आपसी विश्वास नहीं है, तो जनता उनसे भरोसा क्यों करे?” उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव का सपना डिप्टी सीएम का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री बनने का है, इसलिए वे किसी और को बड़ा पद लेने नहीं देंगे।
ओवैसी और आरजेडी पर दोहरा वार
निशिकांत दुबे ने अपने बयान में असदुद्दीन ओवैसी और आरजेडी दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा के खिलाफ सबसे अधिक बोलते हैं, लेकिन “उनके पांच में से चार विधायक किसने तोड़े? आरजेडी ने।” दुबे ने इसे विपक्ष की “डबल गेम पॉलिटिक्स” बताते हुए कहा कि जनता अब इन राजनीतिक चालों को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी।
सियासी समीकरणों पर नजर
बिहार की राजनीति में महागठबंधन की नई रणनीति जहां एक ओर उत्सुकता बढ़ा रही है, वहीं भाजपा और उसके सहयोगी इसे जनता को भ्रमित करने का प्रयास बता रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी, जिसका जनाधार सीमित है, को डिप्टी सीएम फेस बनाना तेजस्वी यादव की सियासी गणना का हिस्सा है—लेकिन क्या यह समीकरण काम करेगा, यह 2025 के नतीजे तय करेंगे।
You may also like

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग

उज्जैन से निर्यात होगा यूरोप के देशों में चना, मूंग,मटर से बना प्रोटीन

दांतों की सफाई के लिए ऑयल पुलिंग: एक प्रभावी उपाय

वर्दी कलंकित: 20 लाख लेकर रेप केस में समझौता कराया, TI अजय वर्मा और ASI धीरज शर्मा 'डिमोट'

अपहरण और लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





