New Delhi, 21 अक्टूबर . अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की ने महज 29 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताया है.
आर. प्रज्ञानंद ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डैनियल नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “मुझे दान्या के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जब भी मैं चेसडॉटकॉम पर लॉग इन करता, मुझे उनका चैलेंज दिखाई देता था. यह विश्वास करना मुश्किल है कि मैं इसे अब और नहीं देख पाऊंगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
नारोदित्स्की इस सप्ताह की शुरुआत में कैलिफोर्निया स्थित अपने सैन जोस स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी है.
मार्का की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अभी तक मौत का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत की परिस्थितियों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
नारोदित्स्की ने साल 2007 में फिडे मास्टर का खिताब हासिल किया था. उन्होंने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-12 वर्ग में जीत हासिल की थी.
इसके बाद साल 2010 के यूएस ओपन में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. वह साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने. उन्होंने साल 2013 में यूएस जूनियर चैंपियनशिप जीती. उसी वर्ष नारोदित्स्की ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था. नारोदित्स्की की मई 2017 में सर्वोच्च फिडे क्लासिकल रेटिंग 2647 थी.
नारोदित्स्की शतरंज पर कई किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से पहली “मास्टरिंग पोजिशनल चेस” थी. इस किताब को नारोदित्स्की ने 10 वर्ष की उम्र में लिखना शुरू किया था. जब वह महज 14 साल के थे, तो बुक को पब्लिश किया गया.
नारोदित्स्की अक्सर प्रमुख शतरंज आयोजनों, खासकर चेसडॉटकॉम पर बतौर कमेंटेटर नजर आते थे. नारोदित्स्की ने ट्विच और यूट्यूब चैनल भी चलाए. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनकी ट्विच स्ट्रीम ने 340,000 फॉलोअर्स बटोरे.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
New US Tariffs: चीन का दर्द बढ़ाने के लिए ट्रंप का 'कांटा' भारत को चुभेगा... यह चेतावनी कैसी?
रावलपिंडी टेस्ट: स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे
आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
मतदान पूर्व और मतदान दिवस पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रिंट विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन
सांसद सेवा केन्द्र में विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने केन्द्रीय कानून मंत्री को दी दीपावली की शुभकामनाएं