Next Story
Newszop

कोरिया में 'राजकुमारी' बनीं हिना खान, दिखाई झलक

Send Push

मुंबई, 15 मई . हाल ही में कोरिया की ‘टूरिज्म एंबेसडर’ नियुक्त हुईं अभिनेत्री हिना खान ने बताया कि वह इस देश से बहुत प्यार करती हैं और यहां पर उन्हें राजकुमारी की तरह महसूस होता है.

इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जादुई भूमि में परी… कोरिया एक सपने की तरह लगता है और यहां पर मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस करती हूं, लव कोरिया.”

शेयर किए वीडियो में वह परी या राजकुमारी की लिबास में नजर आईं. पिंक कलर की आउटफिट में उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा.

बुधवार को हिना ने पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘कोरिया टूरिज्म’ के एंबेसडर के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया है. यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन भारत को धन्यवाद कहा. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ”कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं.”

हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिली है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.

उन्होंने लिखा, ”इस खूबसूरत देश में हाल ही में आई और देश में बिताए पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पुराने महलों से लेकर सड़कों तक, कोरिया बेहद खूबसूरत देश है, जिसका जादू दिखता है. यहां के अद्भुत नजारे, स्वादिष्ट भोजन और संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. इस सम्मान के लिए एंड्रयू जेएच किम और कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन इंडिया का धन्यवाद.”

हिना के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं, जो विदेशों के एंबेसडर हैं. अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल ही थाईलैंड सरकार ने उन्हें अपना एंबेसडर नियुक्त किया था. पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें देश का ‘ब्रांड एंबेसडर’ और ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ नियुक्त किया. कोरोना महामारी के दौरान किए गए मानवीय प्रयासों के कारण सोनू सूद को ‘मसीहा’ शब्द का टैग भी मिला है.

एमटी/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now