मुंबई, 6 मई . बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस पर ज्यादा जोर दिया जाता है. डांस, जबरदस्त एक्शन और बिजी शेड्यूल में खुद को एक्टिव रखने के लिए फिट होना बेहद जरूरी है. इसके लिए कई सेलिब्रिटीज डाइट पर ही रहते हैं, उन्हें देख फैंस भी ऐसी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने लगते हैं. कई बार यह बोरिंग हो जाता है. ऐसे में हर साल 6 मई को इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग डाइट के सभी नियमों को तोड़कर अपने पसंद के खाने का लुत्फ उठाते हैं. यह दिन न सिर्फ आम लोग मनाते हैं, बल्कि सितारे भी सेलिब्रेट करते हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी इस दिन को चीज़ पिज्जा खाकर सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह चीज़ पिज्जा बड़े मजे से खाती नजर आ रही हैं. अपनी डाइट को भूलकर वह अपनी पसंदीदा चीज़ का लुत्फ उठा रही हैं. इस दौरान वह सेल्फी कैमरे के जरिए इन पलों को कैद भी कर रही हैं.
रकुल का ‘इंटरनेशनल नो डाइट डे’ सेलिब्रेट करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह एक याद दिलाने वाला मैसेज है: आपको कभी-कभी बिना किसी गिल्ट के खाना खाने की इजाजत है.’ इसके आगे उन्होंने हैशटैग ‘इंटरनेशनल नो डाइट डे’ का इस्तेमाल किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी. फिलहाल वह फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. फिल्म के सीक्वल की घोषणा होते ही फैंस काफी उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मध्य प्रदेश में चालू रबी सीजन में गेहूं खरीद 85 लाख मीट्रिक टन पहुंचने का अनुमान
NEET 2025 में बदली परीक्षा की परिभाषा, विशेषज्ञ बोले- रटने से नहीं, समझ से बनेगा डॉक्टर
NEET 2025 में बदली परीक्षा की परिभाषा, विशेषज्ञ बोले- रटने से नहीं, समझ से बनेगा डॉक्टर
जानिए क्यों बेवजह आप ना बनाएं मिर्च-मसालों से दूरी, आप अभी
अगर आप भी अपनी फॅमिली के साथ घूमने की कर रहे है प्लेनिंग,इन जगहों को ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल