बीजिंग, 3 मई . क्यूबा और चीन के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद से 65 वर्षों में, द्विपक्षीय संबंध हमेशा स्थिर रूप से आगे विकसित हो रहे हैं और अब इतिहास में अपने उच्चतम स्तर पर हैं. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज़-कैनेल बरमूडेज़ ने 2 मई को हवाना में यह बात कही.
43वें क्यूबा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो में चीन-थीम वाले मंडप का दौरा करने के बाद, डियाज़-कैनेल ने चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के संवाददाताओं को बताया कि पिछले 65 वर्षों में, क्यूबा और चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा है, अंतर्राष्ट्रीय मामलों में एक-दूसरे का समर्थन किया है, दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने वाली सिलसिलेवार सहयोग परियोजनाओं को लागू किया है और द्विपक्षीय संबंधों को लगातार नए स्तरों तक पहुंचाने में मदद की है.
इस एक्सपो के अतिथि देश के रूप में, चीन सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए थीम मंडपों के माध्यम से क्यूबा के लोगों को चीन के समृद्ध पर्यटन संसाधनों और गहन सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करता है.
डियाज़-कैनेल ने मुख्य अतिथि के रूप में चीन के महत्वपूर्ण योगदान का उच्च मूल्यांकन किया तथा चीनी मंडप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह “शानदार है तथा इसमें चीन के लंबे इतिहास और शानदार संस्कृति का स्पष्ट प्रदर्शन किया गया है.”
उन्होंने कहा कि क्यूबा चीन की संस्कृति और विकास उपलब्धियों की प्रशंसा करता है तथा अधिक चीनी पर्यटकों के वहां आने की आशा करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन 〥
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग 〥
शिवभक्तों के लिए वरदान है श्री रुद्राष्टकम, जानें इसका आध्यात्मिक रहस्य
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥