New Delhi, 14 सितंबर . India और Pakistan के बीच क्रिकेट हमेशा से चर्चा का विषय रहता है. दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच एशिया कप 2025 का लीग मैच 14 सितंबर को होने जा रहा है और इसके साथ ही राजनीति और बहस का दौर भी शुरू हो गया है. कई लोग और Political दल यह सवाल उठा रहे हैं कि मौजूदा हालात को देखते हुए क्या India को Pakistan से मैच खेलना चाहिए या नहीं. इसी बीच आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनावपूर्ण रिश्तों के चलते कुछ नेताओं का कहना है कि इस समय Pakistan से क्रिकेट खेलना उचित नहीं होगा. उनका तर्क है कि जब सीमाओं पर संघर्ष और शांति भंग करने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं, तब Pakistan के साथ क्रिकेट मैच खेलना सही नहीं है.
इस पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का कहना है कि खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि Pakistan के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं, इसका फैसला देश के युवाओं पर छोड़ देना चाहिए. यदि वे खेलना चाहते हैं, तो किसी को भी उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है.
रविशंकर ने कहा, “मुझे लगता है खेलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है. Pakistan के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं, ये फैसला मैं देश के युवाओं पर छोड़ता हूं. अगर वे खेलना चाहते हैं, तो कोई भी उनको रोक नहीं सकता है.”
रविशंकर ने कहा कि खेल दुनियाभर के लोगों को जोड़ते हैं और शांति का संदेश देते हैं. खिलाड़ी राजनेता नहीं होते, वे स्वतंत्र होते हैं. इसलिए हमें हर उस अवसर का स्वागत करना चाहिए जिससे दुनिया में आपसी समझ और सद्भावना बढ़े.
उन्होंने कहा, “हमें हर उस अवसर को तलाशना चाहिए, जिससे हम दुनिया में शांति स्थापित कर सकते हैं. हमें आपसी संघर्षों से ऊपर उठकर सोचना होगा.”
बता दें कि India और Pakistan को एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ओपनिंग मैच जीतकर अभियान की शुरुआत कर दी है. यदि India और Pakistan बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो ये दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट में फिर से आमने-सामने हो सकती हैं.
–
एएस/
You may also like
IPL 2026: नीलामी में धमाका करने के लिए CSK राहुल त्रिपाठी को छोड़ इन तीन सितारों पर लगाना चाहेगी दांव
शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़े संघ के स्वयंसेवक
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों` में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
'भारतीयों को नहीं मिलेगी वीज़ा नियमों में छूट', ब्रिटेन के पीएम के बयान का भारतीयों पर कितना असर
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति` ऐसे होगा ये कमाल