New Delhi, 7 नवंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Madhya Pradesh में आतंकी साजिश के एक बड़े मामले में एक अन्य आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और पांच अन्य के खिलाफ नए आरोप दायर किए हैं.
यह मामला 2023 में Madhya Pradesh के Bhopal में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने Bhopal स्थित विशेष अदालत में अपना पहला पूरक आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें छह आरोपियों का नाम लिया गया है. इनमें मोहसिन खान उर्फ दाऊद, मोहम्मद आलम, मिस्बाह-उल-हसन, यासिर खान, सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख शामिल हैं. इन पर Police अधिकारी की कार को जलाने के आतंकवादी कृत्य में शामिल होने का आरोप है.
इस आरोप पत्र में मोहसिन खान के खिलाफ यूए(पी) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत नए आरोप लगाए गए हैं. बाकी पांच आरोपियों के खिलाफ पहले दायर आरोप पत्र में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं.
इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जा चुके हैं. पहले आरोपपत्र में 4 नवंबर 2023 को 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे.
यह मामला शुरू हुआ था मई 2023 में, जब आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) Bhopal ने यह जानकारी हासिल की कि एचयूटी के सदस्य Madhya Pradesh और अन्य राज्यों में मुस्लिम युवाओं को शरिया आधारित खिलाफत स्थापित करने के उद्देश्य से गुप्त रूप से भर्ती कर रहे थे.
आरोप है कि इस समूह ने लोकतांत्रिक Government के खिलाफ उकसाने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए धार्मिक आयोजनों की आड़ में बैठकें आयोजित की थीं और युवाओं को जिहाद के लिए प्रेरित किया था.
एनआईए ने एचयूटी की बड़ी साजिश की जांच जारी रखते हुए इस आतंकी संगठन के भारत-विरोधी संगठनात्मक और वित्तीय ढांचे को नष्ट करने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है.
एजेंसी अब फरार आरोपियों, उनके समर्थकों और विदेशी आकाओं की तलाश कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

नरेंद्र मोदी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहा महागठबंधन, कटिहार में प्रियंका गांधी की जनसभा

शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं मेग लैनिंग, पहले ही समझ गई थीं मंशा

राशि खन्ना ने शेयर की '120 बहादुर' से 'शगुन शैतान सिंह भाटी' की झलक

किस्मत हो तो Abhishek Sharma जैसी, गाबा में Glenn Maxwell और Ben Dwarshuis ने टपका दिए कैच; देखें VIDEO

कौन हैं विकास खरगे? जिन्हें फडणवीस ने सौंपी अजित के बेटे पार्थ पवार से जुड़े लैंड घोटाले की जांच, तगड़ी है इनकी कहानी




