New Delhi, 24 सितंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के social media पोस्ट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि यह जंगलराज में राजा बनने की एक बड़ी लड़ाई है.
जदयू नेता ने से बातचीत में कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान की है. यही वजह है कि हर कोई उन्हें सलाम करता है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही लड़ाई विरासत को लेकर है. शक्ति, वर्चस्व को लेकर लड़ाई है.
जदयू नेता ने कहा कि लालू परिवार जंगलराज का पर्याय हैं. जंगलराज फिर से कायम करना चाहते हैं, जंगलराज का राजा कौन होगा, इसके लिए लड़ाई हो रही है, यह ताकत की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी पर तेजस्वी यादव का नियंत्रण है तो वे जंगलराज का राजा बनना चाहते हैं.
Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर जदयू नेता ने कहा कि देशभर के लोग जानते हैं कि Chief Minister नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. अब तो पीएम मोदी का भी साथ है. मुझे विश्वास है कि बिहार में डबल इंजन की Government के नेतृत्व में जिस तेजी से बिहार विकास के पथ पर बढ़ रहा है, उसी प्रकार बिहार की महिलाएं भी मजबूत और सशक्त बनेंगी.
आरके सिंह के बयान पर जदयू नेता ने कहा कि वे भाजपा के बड़े नेता हैं और एनडीए के साथ हैं. भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, उन्हें बहुत सम्मान मिला है. वे पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. जदयू नेता ने दावा किया कि अगर वे चुनाव नहीं हारते तो इस बार भी मंत्री जरूर बनाए जाते. उन्होंने आरके सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए कोई भी बयान देने से पहले थोड़ा जरूर सोचें. मैं उनसे इस तरह की बातचीत की अपेक्षा नहीं करता हूं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Rajasthan: जूली ने अब इस बात के लिए की भजनलाल सरकार की निंदा, बोल दी है इतनी बड़ी बात
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये` खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
अहमदाबाद टेस्ट: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति` कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?