गया जी, 8 अगस्त . बिहार पुलिस के एक दारोगा का शव Friday को उनके आवास में मिला. मृतक दारोगा अनुज कश्यप गया जी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल प्रभारी थे और पास के ही एक किराए के मकान में रहते थे.
घटना के बाद पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. गया जिले के रामपुर थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि Friday को अनुज कश्यप (30) का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है. गया जी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि अनुज 2019 बैच के दारोगा थे और वे यहां अकेले आवास लेकर रहते थे. बताया जा रहा है कि जब कुछ सहकर्मियों ने इनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. फिर लैंडलाइन पर भी फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. इसके बाद इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो उनका शव फंदे से लटका मिला.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. अनुज कश्यप सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही अनुज की शादी हुई थी, लेकिन वे गया जी में अकेले रहते थे. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है. परिजनों और साथी अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
–
एमएनपी/केआर
The post गया जी: आवास में मिला दारोगा का शव, आत्महत्या की आशंका appeared first on indias news.
You may also like
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या में आठ साल से जेल में बंद पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
एसबीआई ने पहली तिमाही में कमाया 19,160 करोड़ रुपए का मुनाफा, ब्याज से आय 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक रही
छंग्तू में शुरू हुए 12वें विश्व खेल
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई
मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है : गृह मंत्री अमित शाह