अगली ख़बर
Newszop

दीपावली भारत की सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है : सीएम योगी

Send Push

अयोध्या, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday को प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रभु श्रीराम से सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना भी की.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व एवं त्योहार शांति, एकता व सद्भाव का संदेश देते हैं एवं सामाजिक सौहार्द में वृद्धि करते हैं. दीपावली India के सनातन धर्म की परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है.

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के उपरांत अयोध्या आगमन और रामराज के शुभारंभ की स्मृति स्वरूप आज से हजारों वर्ष पहले पूरे भारतखंड में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमालाओं से अपने-अपने घरों को सजाकर इस पर्व को मनाना प्रारंभ किया गया.

यह हम सभी का सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या उत्तर प्रदेश में है. उत्तर प्रदेश Government अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को ‘दीपोत्सव’ के आयोजन के माध्यम से पुनर्प्रतिष्ठित कर, संपूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.

Chief Minister ने कहा कि दुनिया जब अंधकार में थी तब अयोध्या ने अपने भगवान के आगमन पर जो दीप प्रज्ज्वलित किए थे, वही दीपोत्सव और दीपावली के रूप में सनातन धर्म का महापर्व बन गया.

उन्होंने कहा कि आस्था कभी भी न झुकी, न थकी, न रुकी. India की आस्था बिना रुके, बिना झुके, बिना डिगे निरंतर अपने पथ पर आगे बढ़ती गई. उन्होंने (सपा) गोली चलाई, हम अयोध्या में दीप जला रहे हैं.

इससे पहले श्रीराम दरबार के प्रतीक स्वरूप का श्री अयोध्या धाम में ‘दीपोत्सव-2025’ के अवसर पर Chief Minister योगी ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया.

सीएम योगी ने अयोध्या धाम की पावन धरा पर ‘पुष्पक विमान’ से आए प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूपों का स्वागत किया. यहीं पर भरत मिलाप का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ.

एमएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें