मांड्या, 9 सितंबर (सितंबर). कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर तालुका में 7 सितंबर को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुए पथराव और हिंसक झड़पों के बाद तनाव बना हुआ है. इस घटना में छह लोग घायल हो गए थे. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई ने Tuesday को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद का आह्वान किया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रेश ने कार्यकर्ताओं को मद्दुर में ‘बंद’ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनता, व्यापारियों और संगठनों से ‘बंद’ में सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने ‘बंद’ को सरकार के लिए चेतावनी करार बताया. भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर) ने भी बंद का समर्थन किया है. पूर्व विधायक डीसी थम्मन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी से निष्पक्ष तरीके से ‘बंद’ में भाग लेने का अनुरोध किया.
Tuesday को सुबह-सुबह बंद के चलते मद्दुर शहर पूरी तरह ठप नजर आया. मुख्य सड़कें सुनसान हैं, और जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस हाई अलर्ट पर है, और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि मद्दुर में हुई घटना के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया है. केंद्रीय उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मद्दुर की घटना को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. कुमारस्वामी ने कहा, “हमारे जिले और पूरे राज्य में इतनी बड़ी घटना घटने का मुख्य कारण कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का आचरण है. कांग्रेस की सरकार में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हिंदू आहत हैं. हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.”
इधर, मैसूर में हिंदू जागरण और दूसरे संगठनों की ओर से प्रस्तावित ‘चामुंडी चलो’ अभियान को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने चामुंडी हिल्स की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर नाकेबंदी कर दी है. इसके कारण सांगोली रायन्ना सर्कल में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी बिंदु मणि ने घटनास्थल का दौरा किया. प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही उन्हें हिरासत में लेने की संभावना है, और इसके लिए अतिरिक्त पुलिस वाहन तैनात किए गए हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़, क्या विपक्ष रोक पाएगा विजयी रथ?
ओवैसी का बयान: भारत-अफगानिस्तान संबंधों की नई शुरुआत
उप्र लोक सेवा आयोग : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू
कनाडा की विदेश मंत्री भारत दौरे पर आज पहुंच रही हैं नई दिल्ली, दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीदें बढ़ीं
60 गेंदों पर दिए 17 रन और 4 विकेट... गेंदबाज या जादूगर? सोफी एक्लेस्टोन ने तो वर्ल्ड कप में बवाल कर दिया।