सूरत, 22 सितंबर . GST रिफॉर्म को लेकर सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार अच्छी बिक्री होगी, जिससे दीपावली बहुत अच्छे से जाने वाली है.
Monday से देशभर में GST की नई दरें लागू कर दी गई हैं. GST में हुए सुधार से कपड़ा उद्योग में खुशी की लहर दौड़ गई है. नई स्लैब दरों के तहत कपड़ों पर GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से न केवल सामान सस्ते होंगे, बल्कि ग्राहकों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को भी बड़ा लाभ होगा.
सूरत के गारमेंट सेक्टर के व्यापारी इसे दीपावली का बड़ा उपहार बता रहे हैं, जबकि ग्राहक महंगाई में राहत के लिए Government का आभार जता रहे हैं.
सूरत के गारमेंट व्यापारी हर्ष अग्रवाल ने उत्साह जताते हुए कहा कि GST 2.0 सुधारों से होने वाले लाभ काफी महत्वपूर्ण हैं. पहले 1000 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर GST अधिक था, जिससे ग्राहक कम खरीदते थे. अब स्लैब दर कम होने से ग्राहक ज्यादा सामान खरीद सकेंगे. पहले जो ग्राहक एक ही उत्पाद लेते थे, वे अब दो उत्पाद खरीदने पर विचार करेंगे. इससे हमारी बिक्री में इजाफा होगा.
एक अन्य व्यापारी शिवाभाई पटेल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. GST दर घटाने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा. यह दीपावली हमारे लिए और ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी होने वाली है.
उन्होंने बताया कि सस्ते कपड़ों से बाजार और मजबूत होगा.
धर्मेश ने GST कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि पहले GST की दर अधिक होने से कपड़े महंगे हो जाते थे. हम मध्यम वर्ग के लोग हैं, पहले एक जोड़ी कपड़े लेते थे. अब कपड़ों पर केवल 5 प्रतिशत GST लगेगा, जिससे हम ज्यादा खरीद सकेंगे. हम Government का धन्यवाद करते हैं.
कई अन्य ग्राहकों ने भी नवरात्रि और दीपावली से पहले इस राहत को बड़ा तोहफा बताया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
अमित शाह आज बिहार के अररिया में भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
कर्नाटक की गुफा में रह रही नीना कुटिना अपनी दो बेटियों के साथ लौटेंगी रूस, हाईकोर्ट ने दी अनुमति
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... सिर्फ हार्दिक पंड्या ही नहीं, इन दो खिलाड़ियों ने भी बीच मैच में छोड़ा मैदान
यूनुस की गलतबयानी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता करोड़ो श्रीलंकाईयों का दिल पिता की मौत से दुखी दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले