कानपुर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव पहुंच गया. इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शव को कंधा दिया. पूरे गांव का माहौल गमगीन नजर आया.
मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने घटना की दर्दनाक जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग नीचे थे. बेटा, बहु और उसकी बहन ऊपर गए थे. मेरे बेटे और बाकी लोग बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, तभी पीछे से आतंकी आए और पूछा हिंदू हो या मुस्लिम, जैसे ही हिंदू बोला, वैसे ही उसके सिर पर गोली मार दी. बहु ने कहा मुझे भी मार दो. तो आतंकियों ने कहा तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताओ, तुम्हें नहीं मारेंगे. फिर वहां मौजूद लोगों को भी गोली मारी गई. मौके से लोग किसी तरह जान बचाकर भागे. काफी संख्या में आतंकी मौजूद थे.
मृतक शुभम के पिता ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हमारी श्रीनगर में मुलाकात हुई है. उन्होंने भरोसा भी दिया है कि कड़ी कार्रवाई होगी. भारत सरकार का बहुत सहयोग रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मदद कर रहे हैं.
लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी यहां पहुंचे. रात में एयरपोर्ट पर शव पहुंचने के बाद यहां काफी लोग आए हुए थे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. पार्थिव शरीर को लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया.
शुभम के साथ नेपाल के युवक सुदीप न्यूपाने का शव भी एयरपोर्ट पहुंचा. लखनऊ से कानपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शुभम का शव उनके पैतृक गांव हाथीपुर में पहुंचाया गया. घर पर पीएसी और पुलिस तैनात है. शव का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान से होगा. मुख्यमंत्री योगी के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उनके आगमन के लिए हेलीपैड के लिए स्थान देखना शुरू कर दिया है.
–
विकेटी/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक
कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला शव
Pahalgam Attack: नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि के दौरान भावुक माहौल, कांग्रेस ने कहा-सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ
Varun Dhawan: बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की करोड़ों की नेटवर्थ और शानदार लाइफस्टाइल पर डालें एक नजर!
Delhi's New Electric Buses to Feature APC Cameras – A Bold Step to Curb Ticket Fraud and Modernize Public Transport