संभल, 1 मई . देश भर में जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी देने के बाद कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आशा है कि इसके बाद विपक्ष अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देगा. साथ ही उन्होंने पहलगाम के मुद्दे पर कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पर राहुल गांधी व अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि कौन किस जाति और किस गोत्र में पैदा हुआ है, यह सामाजिक विषय है. लेकिन, उससे बड़ा विषय यह है कि कौन कितना बड़ा राष्ट्र भक्त है. विपक्ष सफलता पाने के लिए समाज को जातियों में विभाजित करना चाहता है. इसलिए ये लोग सरकार पर बड़े दिन से दोषारोपण कर रहे थे. अब जब इसकी अनुमति मिल गई है, तो मेरा मानना है कि अब सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देंगे.
इसके बाद पहलगाम हमले में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुओं को धोखा देने का काम कर रहे हैं. शहीदों के परिवार को धोखा देने का काम कर रहे हैं. शहीदों के घर जाने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता. वह शहीद के घर गए, यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन, उन्होंने एक बार भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है. वह पाकिस्तान और पहलगाम के नाम पर नरेंद्र मोदी को गाली देने का अवसर तलाश रहे हैं. राहुल गांधी जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं. वह जो कर रहे हैं, वह इसलिए कर रहे हैं ताकि इस देश में यह मैसेज न जाए कि राहुल गांधी सरकार के साथ नहीं खड़े हैं. यह बहुत बड़ा धोखा है.
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक चीन और पाकिस्तान में राहुल गांधी की तारीफ हुआ करती थी, अब वहां अखिलेश यादव की भी तारीफ होने लगी है. मुझे लगता है कि भारत के लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली, दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में
मप्रः सफलता की जिजीविषा का पर्याय बनी एएनएम किरण मीणा
भुवनेश्वर के KIIT हॉस्टल में नेपाली छात्रा ने की आत्महत्या, 3 महीने में है ये दूसरा मामला...
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते 〥