Patna, 4 नवंबर . मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बिना जरूरी इजाजत के इस्तेमाल हो रही दो गाड़ियों को जब्त किया गया है. Patna Police ने Tuesday को यह जानकारी दी.
एक आधिकारिक बयान में Police ने बताया कि 3 नवंबर को शाम करीब 4 बजे, मोकामा एसएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को लागू करवाने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी दो गाड़ियां नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गईं.
कार्रवाई करने वाली इस टीम में असेंबली चुनाव के लिए एफएसटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संतोष कुमार रजक भी शामिल थे. टीम ने दो वाहनों को जब्त कर लिया.
Police ने बताया कि एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-01पीएल-1107) को रोका गया और ड्राइवर मनीष कुमार ने अधिकारियों को बताया कि इस गाड़ी का इस्तेमाल अनंत कुमार सिंह के लिए बिना इजाजत के कैंपेनिंग के लिए किया जा रहा था.
एक टोटो ई-रिक्शा जिस पर ‘तीर’ (जदयू) का बैनर लगा था, उसे भी जब्त कर लिया गया. बयान में कहा गया कि इसके ड्राइवर अंशुमन कुमार ने भी अधिकारियों को बताया कि इसका इस्तेमाल कैंपेन में किया जा रहा था.
Police ने बताया कि जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह, उनके एजेंट राजीव रंजन और गाड़ी मालिकों/ड्राइवरों के खिलाफ मोकामा Police स्टेशन में केस नंबर 417/25 के तहत First Information Report दर्ज की गई है, जिसमें बीएनएस की धारा 174/223 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 119(2)/190(2) लगाई गई हैं. Police ने आगे कहा कि जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आपको बताते चलें, जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह इस वक्त दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में बेउर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. 1 नवंबर की देर रात उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक थे. 30 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई, जिससे मोकामा इलाके में तनाव फैल गया.
शुरुआती दावों में दुलारचंद यादव की मौत का कारण गोली लगना बताया गया था. उनके पैर में भी गोली लगी थी, लेकिन यह उनकी मौत का कारण नहीं था.
–
पीएसके
You may also like

Zohran Mamdani net worth: ना गाड़ी, ना बंगला... न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी की कितनी है नेटवर्थ? मां ने किया है बॉलीवुड में काम

Birthday Special: विराट कोहली के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये पांच रिकॉर्ड, टूट पाना है लगभग असंभव

बिहार: जदयू नेता के भाई, पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

छाती मेंˈ जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

मशहूर बॉलीवुड एक्टर, कई एक्ट्रेसेस संग शारीरिक संबंध, बीवी ने करवाई जासूसी, डिटेक्टिव ने कहा- बच्चे भी जानते हैं




