Lucknow, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल में पहली बार महागठबंधन के पक्ष में इस तरह की अभूतपूर्व बदलाव की लहर दिखाई दे रही है. उनके इस बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो सपनों का महल बनाया था, वह ढहने लगा है.
दिनेश शर्मा ने से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव के सपनों का महल ढहने लगा है और 14 नवंबर को यह पूरी तरह से ढह जाएगा. वे अपने परिवार और करीबी सहयोगियों से घिरे हुए हैं और अलग-थलग पड़ गए हैं. 14 तारीख को राजद का शक्ति प्रदर्शन हार में बदल जाएगा.
उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पहले चरण के मतदान के बाद से ही बेचैन हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वोट काटने की जो योजना बनाई थी, वह पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के पक्ष में जो दांव खेला था, वह उल्टा पड़ गया है. प्रशांत किशोर को न तो कोई खास समर्थन मिला है और न ही मिलने की कोई संभावना है. जहां कहीं भी उन्हें कुछ वोट मिले हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के वोट काटे हैं.
दिनेश शर्मा ने बिहार के उपChief Minister विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा ने उस क्षेत्र में समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए तीन बार प्रयास किए थे, जहां पथराव की घटना हुई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि राजद के गुंडों और माफिया तत्वों से प्रभावित और समर्थित कुछ दर्जन लोग वहां विकास कार्यों को रोक रहे थे. नई Government के गठन के साथ उन्होंने बिहार में गुंडों और माफिया के शासन को समाप्त करने का संकल्प लिया है, ताकि ऐसी ताकतें अब राज्य की प्रगति और विकास में बाधा न बनें.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

यो यो हनी सिंह के 'चिलगम' गाने में मलाइका अरोड़ा का डांस देख भड़के यूजर्स, बोले- बहुत ही अश्लील और वाहियात

Weekend Ka Vaar: सलमान ने फरहाना संग की प्रियंका जग्गा वाली हरकत, बोले- गेट खोलो, बाहर निकालो, तान्या को भी लपेटा

आज का मौसम 08 नवंबर 2025: तीन राज्यों में भीषण बारिश, दिल्ली-NCR में चलेगी तेज हवाएं, उत्तराखंड में बढे़गी गर्मी... वेदर अपडेट

Gurugram News: कैसे एक असंभावित तिकड़ी ने किया खेल? फर्जी पोक्सो केस रैकेट चलाकर चौंकाया, पुलिस जांच में मिला 'कुबेर का खजाना'

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्ण सदा सहायते' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम




