संबलपुर, 19 अगस्त . ओडिशा के संबलपुर जिले के धनुपाली थाना क्षेत्र में Monday देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कुख्यात अपराधी मोहम्मद समद घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार, खंडुआल के पास हुई इस मुठभेड़ में समद के बाएं पैर में गोली लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए बुर्ला के विमसार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद समद और उसके भाई मोहम्मद वसीम ने Monday रात असफाक खान नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में अभियान शुरू किया. देर रात खंडुआल के पास पुलिस को समद का पता चला. जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो समद ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें समद घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. हालांकि, उसका भाई मोहम्मद वसीम मौके से भागने में कामयाब रहा.
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 7.6 मिमी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने मोहम्मद वसीम की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. धनुपाली थाना प्रभारी ने बताया कि समद पर हत्या, डकैती और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर लोगों के बीच में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, घायल समद की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, मोहम्मद वसीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Asus ROG Phone 9 Pro: कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
19 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
देवास : नेमावर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर
लहरिया फ़ेस्ट सीजन 3 जयपुर में तेईस अगस्त को
परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से शुरू होगा गणेश महोत्सव