Next Story
Newszop

श्रीलंका में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

Send Push

कोलंबो, 21 जुलाई . श्रीलंका के केगाले (सबारागामुवा प्रांत) में Monday सुबह एक प्राइवेट और सरकारी बस (एसएलटीबी) की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ. दो क्षेत्रीय अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है. केगाले पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, 18 जून को इसी तरह की एक घटना में दक्षिण मध्य श्रीलंका के रत्नापुरा जिले में एक यात्री बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें लगभग 23 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद कोलंबो-रत्नापुरा मुख्य सड़क पर यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा.

सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, किसी भी पीड़ित की हालत गंभीर नहीं है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस वर्ष 2 अप्रैल तक 565 घातक सड़क दुर्घटनाओं में कुल 592 श्रीलंकाई मारे गए हैं.

श्रीलंका पुलिस के मोटर यातायात और सड़क सुरक्षा उप महानिरीक्षक इंडिका हापुगोडा ने मीडिया को बताया था कि 2024 में इसी अवधि के दौरान 594 घातक दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 619 लोगों की जान चली गई.

उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में देशभर में कई त्योहार और कार्यक्रम होने की वजह से सड़क हादसों में मौतें ज्यादा होती हैं. सिर्फ अप्रैल 2024 में ही 204 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई. उन्होंने कहा कि इसी तरह दिसंबर में भी ऐसे कारणों से सड़क दुर्घटनाओं में मौतें बढ़ जाती हैं.

2023 में श्रीलंका में 2,231 सड़क हादसों में 2,341 लोगों की मौत हुई थी. 2024 में यह आंकड़ा बढ़ गया और 2,403 सड़क हादसों में 2,541 लोगों की मौत दर्ज हुई है.

इसके अलावा 2024 में सड़क हादसों में 7,127 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कई लोगों को लंबे समय तक इलाज कराना पड़ रहा है या वे स्थायी रूप से विकलांग हो गए हैं.

पीएसके/डीएससी

The post श्रीलंका में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now