बीजिंग, 15 मई . चीन के छिनलिंग पर्वत से तीन सुनहरे बंदर सछ्वान एयरलाइंस के कार्गो विमान से बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे. निरीक्षण व संगरोध पूरा करने के बाद, इन तीनों सुनहरे बंदरों को बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर ले जाया गया, जहां से उन्होंने यूरोप में अपना नया जीवन शुरू किया. यह वन्यजीव संरक्षण पर बेल्जियम-चीन सहयोग में एक नया और महत्वपूर्ण कदम है.
पैराडाइज चिड़ियाघर के गेट पर इन तीन सुनहरे बंदरों के आगमन ने बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटकों को आकर्षित किया.
इन तीन सुनहरे बंदरों में एक नर और दो मादा हैं. बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर ने उनके लिए एक नया बंदर घर और बंदर पर्वत विशेष रूप से बनाया है. ये तीनों सुनहरे बंदर संगरोध और अनुकूलन अवधि पूरी करने के बाद अपना आधिकारिक पदार्पण करेंगे.
बताया जाता है कि बेल्जियम के वालोनिया क्षेत्र में स्थित पैराडाइज चिड़ियाघर बेल्जियम और चीन के बीच वन्यजीव सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. वर्ष 2014 में यह चिड़ियाघर बेल्जियम में पांडा की मौजूदगी वाला एकमात्र चिड़ियाघर बना, अब जिसने चीन के छिनलिंग पर्वत से सुनहरे बंदरों का स्वागत किया है. इससे दोनों देशों के बीच पारिस्थितिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ावा मिलेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
अब संजय कपूर की बहन मंधीरा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, भाई-बहन में 4 साल से नहीं थी बातचीत, रक्षा बंधन पर छलका दर्द
पाकिस्तान को लगी चोट तो तड़प उठा चीन... मुनीर के 6 जेट गिरने के खुलासे पर बौखलाए चीनी एक्सपर्ट, भारत से मांगा सबूत
मंजिष्ठा: त्वचा को चमकदार और खून को साफ करती हैं, ये जड़ी-बूटी
कियारा को छोड़ जाह्ववी कपूर का हाथ थाम रैंप पर उतरे सिद्धार्थ, 10000 क्रिस्टल से बना लहंगा पहन रानी लगीं हसीना
प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन के बाद अब विश्वामित्र कॉरिडोर बनने की उम्मीद जगी : राजकुमार चौबे