रायपुर, 1 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को रायपुर में छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है, तो मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है.
छत्तीसगढ़ की जनता और राज्य Government को नई विधानसभा के उद्घाटन के मौके पर बधाई देते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और फिर उस संकल्प की सिद्धि, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं.
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है. मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद और अहम दिन है. मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है. एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण कर रहे हैं, तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं, बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है. आज छत्तीसगढ़ अपने स्वप्न के नए शिखर पर खड़ा है. इस गौरवशाली क्षण में, मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं जिनकी दूरदृष्टि और करुणा ने इस राज्य की स्थापना की. वे महापुरुष India रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हैं.”
Prime Minister मोदी ने कहा, “साल 2000 में जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, तो वो निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था. वो निर्णय विकास की नई राह खोलने का था. वो निर्णय छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का था. इसलिए आज जब इस भव्य विधानसभा के साथ-साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन कह उठता है, अटल जी जहां भी हों, अटल जी देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है.”
–
डीसीएच/
You may also like

मैं तुम्हारा सारा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट निकाल दूंगा... SC का यूपी के एचएचओ के बड़बोलेपन पर सख्त ऐक्शन

भारत अब दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है : CM Yogi Adityanath

वाह, इंडिया!' कहता विदेशी अचानक रह गया सन्न, गंगा में मिला कुछ ऐसा कि देशवासियों का शर्म से झुक जाएगा सिर, देखे वीडियो

पंजाब: गुरदासपुर में पुलिस की कार्रवाई, बीकेआई से जुड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार

PM Kisan Yojana : 31 लाख किसानों के नाम लिस्ट से हटे, जानें कारण




