Patna, 5 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जेन जी यानी युवा पीढ़ी से लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आने की अपील पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह संदेश आज के माहौल में बेहद जरूरी है.
तारिक अनवर ने से कहा, “आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल तैयार किया जा रहा है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है और असली मुद्दों से हटाया जा रहा है. हमें सतर्क रहने और अपनी आवाज मजबूती से उठाने की जरूरत है. राहुल गांधी ने युवाओं से इसलिए अपील की है क्योंकि इतिहास गवाह है कि हर बड़े बदलाव की अग्रिम पंक्ति में हमेशा युवा ही रहे हैं.”
उन्होंने जेपी आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह जयप्रकाश नारायण ने युवाओं को नेतृत्व देने के लिए बुलाया था, उसी तरह आज राहुल गांधी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आने का संदेश दे रहे हैं.
वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि Haryana में चुनाव से पहले जो माहौल बन रहा था, उससे बिल्कुल अलग नतीजे आए, जो कई सवाल खड़े करते हैं.
उन्होंने कहा, “यह बात सच है और राजनीति समझने वाला हर व्यक्ति जानता है कि चुनाव से एक-दो महीने पहले Haryana में लगातार रिपोर्ट आ रही थीं कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. एग्जिट पोल भी यही संकेत दे रहे थे. विश्लेषकों ने भी लिखा था कि कांग्रेस Government बनाने की स्थिति में है. फिर अचानक यह बदलाव कैसे आया?”
तारिक अनवर ने दावा किया कि राहुल गांधी जो बात कह रहे हैं, वह इसी संदर्भ में है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी यह कह रहे हैं कि चुनावी मशीनरी के जिम्मेदार लोग दो महीने पहले ही संकेत दे चुके थे कि Government भाजपा की बनेगी. यह सवाल गंभीर हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता के लिए इन पर चर्चा जरूरी है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन




