देहरादून, 2 मई . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
सीएम धामी ने अधिकारियों को नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को निर्देश दिए कि पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफवाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा सीएम ने किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की समस्त रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, एपी अंशुमन, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ के आयुक्त दीपक रावत, कुमांऊ आईजी रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना, ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा मौजूद थे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
कभी खेत में चलाता था ऊंट गाड़ी फिर बना आईपीएस (IPS) अफसर, तो वर्दी पहन सबसे पहले किया मां बाप को सैल्यूट 〥
160 KG की महिला ने घटाया वजन तो बढ़ गई मुसीबत, कपड़े जैसा लटकने लगा मांस का लोथड़ा, देखें Photos 〥
बहू पर गंदी निगाह रखता था ससुर, शिकायत करने पर बैठी पंचायत; फिर गुस्साए ससुरालियों ने कर डाली ये हरकत
15 दिनों में 1 बार अपने आंतों की सफाई ज़रूर करें, ये है तरीका
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ 〥