जोधपुर, 30 सितंबर . राजस्थान के जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से उपChief Minister दिया कुमारी का भव्य अभिनंदन किया गया. सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ. उपChief Minister दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपए तक की सड़कें स्वीकृत की गई हैं.
अन्य सामाजिक संगठनों ने राज्य के विकास में उनके योगदान की सराहना की. दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में Rajasthan में विकास की गंगा बहाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. उपChief Minister ने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में टूटी हुई सड़कों की स्थिति पर Government गंभीर है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि दीपावली तक सभी सड़कों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी. दिया कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछली Government के कार्यकाल में बनी सड़कों की हालत ज्यादा खराब हुई है. अब नई सड़कों में क्वालिटी पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और इसके साथ ही ड्रेनेज का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. इन सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदारों को दी गई है और सख्त निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपए तक की सड़कें स्वीकृत की गई हैं.
उपChief Minister दिया कुमारी ने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर एक पोस्ट में लिखा, ”Tuesday को जोधपुर जिले की लूणी तहसील के ग्राम सालावास में 104.15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बोरानाडा-सालावास, बासनी सर-धुन्धाडा-जिला सीमा तक तथा गुढ़ा-भाण्डूकलां वाया मोगडा-सालावास-नन्दवान-हिरखेड़ा तक की 3 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह विकास कार्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को गति देगा.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ”हमारी Government ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य को मजबूत करने के लिए संकल्पबद्ध है, जिससे गांवों को शहरों से बेहतर रूप में जोड़ा जा सके और हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंच सके. इस अवसर पर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली, अरुण चौधरी व हमीर सिंह भायल, जसवंत सिंह विश्नोई, त्रिभुवन सिंह भाटी, राजेंद्र पालीवाल, वाटिका राजपुरोहित, गोविन्दराम भील सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.”
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?
संघ की स्थापना भारतीय समाज के मूल्यों को बनाए रखने और उन्हें मजबूत करने के लिए की गई थी: विजय शर्मा
मुंबई के मलाड में नकली पुलिस वाहन और वर्दी के साथ शूटिंग, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
मेरठ पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 पहले ही दिन तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड