Mumbai , 12 अक्टूबर . भोजपुरी Actress मोनालिसा अपनी social media पोस्ट के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने Sunday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ‘बिजुरिया’ गाने पर साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “थोड़ा डांसिंग मूड में, शॉट्स के बीच में और आखिर में इस गाने पर साड़ी में डांस करना.”
मोनालिसा का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘बिजुरिया’ गाना इन दिनों social media पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. कई लोग इस गाने पर रील्स बनाकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. यह गाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को मशहूर गायक सोनू निगम और असीस कौर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया है. गाने के बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची की जोड़ी ने लिखे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ‘बिजुरिया’ का मूल संस्करण साल 1999 में रिलीज हुआ था. यह सोनू निगम के म्यूजिक एल्बम ‘मौसम’ का सुपरहिट गाना था, जिसे सोनू निगम ने खुद गाया और लिखा था. उस समय इसका संगीत रवि पवार ने तैयार किया था, और यह गाना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. अब इसके नए वर्जन ने फिर से धूम मचा दी है.
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी और इसके गाने दर्शकों को खूब भा रहे हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान
आज का वृषभ राशिफल, 13 अक्टूबर 2025 : व्यवसाय में पिता की सलाह आएगी काम, पैसों की लेन-देन में रहें सतर्क
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी` पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…