बैंकॉक, 30 मई . भारतीय मुक्केबाज किरण और दीपक ने शुक्रवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर चौथे थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
महिलाओं के 80+ किग्रा वर्ग में किरण ने यूक्रेन की पोलिना चेरनेन को 5:0 के फैसले से हराकर संयमित और प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में दीपक ने थाईलैंड के पीरापत येसु को 5:0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा. घरेलू पसंदीदा का सामना करते हुए दीपक ने सामरिक अनुशासन बनाए रखा और पूरे मुकाबले में स्कोरिंग के अवसरों का फायदा उठाया.
विश्व मुक्केबाजी समर्थित एशियाई मुक्केबाजी के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने 19 सदस्यीय मजबूत दल को मैदान में उतारा है, जिसमें चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे शक्तिशाली देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया है.
महिलाओं के सेमीफाइनल में, प्रिया (57 किग्रा) और सनेह (70 किग्रा) प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में जूझने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गईं, जिनमें से प्रत्येक को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इससे पहले गुरुवार को, तमन्ना, प्रिया और दीपक ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की और इस स्पर्धा में कम से कम कांस्य पदक पक्का किया.
महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में, तमन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की लियू यू-शान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया. प्रिया (57 किग्रा) ने दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून पर 5-0 से जीत दर्ज की और मुकाबले को शुरू से अंत तक अपने नियंत्रण में रखा.
पुरुषों के वर्ग में दीपक (75 किग्रा) ने तकनीकी स्पष्टता और रिंग अनुशासन दिखाते हुए दक्षिण कोरिया के किम ह्योन-ताए को सर्वसम्मति से हराया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
शाहरुख़ ख़ान ने पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भारत सरकार के लिए यह कहा
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच