Patna, 10 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. 122 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर भरोसा है और 14 नवंबर को बिहार में बदलाव हो रहा है और महागठबंधन की Government बन रही है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें. बिहार के लोगों को बताने की ज़रूरत नहीं है, वे बहुत जागरूक और जानकार हैं. वे जानते हैं कि किसे वोट देना है, कौन सचमुच आपके बच्चों के भविष्य के बारे में सोच रहा है और कौन बिहार का भाग्य संवारना चाहता है. तेजस्वी यादव यह बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव पर भरोसा कर रही है और महागठबंधन की Government बनेगी.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के 200 पार वाले बयान पर कहा कि Lok Sabha चुनाव में भी भाजपा 400 सीट जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन क्या परिणाम निकला? बिहार में महागठबंधन की Government ही बनेगी.
उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा की स्थिति यह थी कि उन्हें उनकी विधानसभा से जनता ने भगाया क्योंकि पांच साल के कार्यकाल में वो कभी जनता के बीच में नहीं गए.
मीसा भारती ने कहा कि जंगलराज की बात करने वालों को मोकामा हत्याकांड भी याद रखना चाहिए, जब Government के संरक्षण में इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में वीवीपैट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने दावा किया कि पहले फेज में हजारों की संख्या में वोट काटे गए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करूंगी कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करें और कहीं भी गलत हो, आवाज उठाए. राहुल गांधी का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल सबूत के साथ उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा स्पष्ट किया है.
संसत्र सत्र को लेकर राजद सांसद ने कहा कि संसद सत्र 1 तारीख से शुरू हो रहा है और 19 तारीख तक चलेगा. इस बीच, चुनाव भी हो रहे हैं और कई मुद्दे हैं जिन्हें हम संसद में उठाएंगे, खासकर बिहार से संबंधित. उनमें से एक आरक्षण का मुद्दा है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

एयरपोर्ट, मेटल, रोड और डेटा सेंटर... ताबड़तोड़ IPO लाने की तैयारी में अडानी, शेयरधारकों की होगी चांदी

Viral Video: बाहर फोटोशूट करा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, रोहित शर्मा ने कमरे की खिड़की से बजाया ऐसा गाना, सुनकर हंसते रह जाएंगे

Entertainment News- नहीं रहें बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद, सांस लेने की तकलीफ से हुआ 89 साल की उम्र में निधन

बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज, ये वोटर साबित होंगे निर्णायक

Hot Girl Dance : पर्पल ब्लाउज में हॉट गर्ल की बोल्ड अदाएं, वायरल सेक्सी वीडियो ने उड़ाए होश!




