मेरठ, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दिखा है. मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है.
यह कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर की गई है. मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पाकिस्तान से आए सभी शॉर्ट टर्म वीजा धारकों को पहचान कर उनके देश वापस भेज दिया गया है.
सहारनपुर, हापुड़, मेरठ सहित मेरठ जोन के सात जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है. इनमें मेरठ जिले में रह रही एक महिला समेत कुल चार पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं.
एडीजी ने स्पष्ट किया कि जो जिस जरिए से भारत आया था, उसे उसी माध्यम से वापस भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है. इसके बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान चलाकर वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद कार्रवाई की. मेरठ जोन में अभी भी निगरानी जारी है, ताकि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक बिना अनुमति के भारत में न रुका हो.
एडीजी भानु भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आतंकियों की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं.
मेरठ के अलावा अन्य जगहों पर भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं. उनकी पहचान करके उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए कार्रवाई जारी है.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त फैसले लिए और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद किया, राजकोट में रुका
Ather Rizta's Success Pushes Brand to 15% Market Share in Q4 FY2025 Ahead of IPO Launch
पहलगाम आतंकी हमला भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, एकजुट होकर आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफलः राहुल गांधी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, DA बकाया राशि पर स्पष्टता
दुष्कर्म के आरोपित सिपाही की कुर्क होगी सम्पत्ति, कराई गई मुनादी