करनाल, 3 सितंबर . Haryana के करनाल में कांग्रेस पार्टी का नया कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय के खुलने से कांग्रेस को Haryana में और मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि संगठन की कमी को पूरा करने के लिए मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल के नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा और विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया जाएगा.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Haryana में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है. कांग्रेस इन मुद्दों को उठा रही है और जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का जिम्मा पार्टी को सौंपा है.
उन्होंने बाढ़ और जलभराव की स्थिति पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. हुड्डा ने कहा कि Haryana के गांवों में जलभराव की समस्या का मुख्य कारण ड्रेनेज सिस्टम की कमी है. पिछले 11 वर्षों में सरकार ने कोई नया ड्रेन नहीं बनाया, जिसके चलते बारिश के दौरान जलप्रपात जैसी स्थिति बन रही है. हम सरकार से मोटर और पाइप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने और जल निकासी के लिए प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हैं. कांग्रेस सरकार के समय बने ड्रेनेज सिस्टम को भी बंद कर दिया गया, जिसके कारण आज जलभराव की स्थिति बनी है.
Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मुद्दे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की, उसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. उसकी फोटो भाजपा के नेताओं के साथ सामने आई थी. वह किसी और दल ने भेजा हुआ था और समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है.
पूर्व Chief Minister मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस नेताओं को बेरोजगार बताने पर हुड्डा ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक Union Minister ऐसी बात कह रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जनता ने भारी मतों से विधानसभा में और हमें संसद में भेजा है. अगर वह जनता के लिए कुछ नहीं कर पाएं तो वह उनकी सबसे बड़ी असफलता होगी.
उन्होंने खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बारिश में मेट्रो का उपयोग करें. हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि यह मेट्रो कांग्रेस सरकार के समय बनी थी और भाजपा सरकार ने तो कुछ बनाया ही नहीं. ऐसे में उन्हें इस तरह की बातें करना बंद करना चाहिए.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
MP: दुष्कर्मी के घर भेजी थी पीड़िता, जेल से वापस आकर फिर रेप किया, CWC अध्यक्ष, DPO सहित 11 पर एफआईआर