मुंबई, 2 मई . ‘जाट’ की सफलता के बाद अभिनेता सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में जुट गए हैं. अभिनेता देहरादून में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो वीडियोज शेयर किए, जिसमें वह बारिश में अपनी टीम के साथ चाय-पकौड़े का लुत्फ उठाते नजर आए.
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह कहते नजर आए, “बारिश से प्रोड्यूसर परेशान हैं लेकिन मैंने कह दिया है कि जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, मैं उनके साथ हूं. वहीं, दूसरे वीडियो में सनी देओल टीम के साथ बैठकर चाय-पकौड़े खाते नजर आए. टीम का एक मेंबर पकौड़े बनाता और सनी के साथ टीम को परोसता नजर आया.
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वह शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं. अभिनेता सनी देओल इस समय देहरादून में बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं. ‘गदर’ अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने देहरादून के खूबसूरत नजारों के बीच सूर्यास्त का दृश्य दिखाया. अपने आस-पास की सुंदरता की सराहना करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, “देहरादून में खराब मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त के बीच ‘बॉर्डर’ की शूटिंग करने पहुंच गया हूं.”
‘बॉर्डर 2’ में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं. फरवरी में निर्माताओं ने झांसी में फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चानना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह सहित “बॉर्डर 2” की पूरी टीम नजर आ रही है. तस्वीर में सनी और वरुण एक टैंक के ऊपर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि निर्माता उसके सामने खड़े हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “एक्शन, विरासत और देशभक्ति. झांसी की बीहड़ छावनी में ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता. 23 जनवरी, 2026 को वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए.”
यह फिल्म अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही है. 1997 की फिल्म “बॉर्डर” की सीक्वल यह फिल्म कथित तौर पर 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है. पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की और भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, जिसमें से ज्यादातर कारगिल जिले में था. भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए एक बड़ा सैन्य और कूटनीतिक हमला करके जवाब दिया.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में ली उलटफेर, लेकिन 7वीं हार के बाद भी SRH बची
कैसे एक बंगले ने तीन सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद किया
नाना पाटेकर के इस फिल्म की वजह से हीरो को खाने पड़े 17 थप्पड़. फिर मिला नेशनल अवॉर्ड, ऑस्कर भी जीतने में रहा सफल 〥
GTA 6 Delayed to May 2026: Fans React with Memes, Frustration, and Humour Online
Amazon Summer Sale: Top Smartphones Under ₹30,000 With Premium Features