जयपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में फिलहाल बारिश का दौर थम गया है और मौसम शुष्क बना हुआ है. गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप और साफ आसमान के बीच नमी बढ़ी रही. श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 16 सितम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 17 सितम्बर से मानसून फिर से सक्रिय होगा और कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
गुरुवार को जयपुर सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम 25.7 डिग्री रहा. चूरू में 34.8 डिग्री, बीकानेर और अलवर में 34 डिग्री तथा पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर में 31.5 और 21.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 और 23.2 डिग्री, उदयपुर में 31.3 और 21.6 डिग्री, जैसलमेर में 33.7 और 24.2 डिग्री, जोधपुर में 32.1 और 23.4 डिग्री, नागौर में 32 और 23 डिग्री, जालोर में 31.4 और 22.8 डिग्री, करौली में 33.3 और 24.8 डिग्री तथा सीकर में 31.5 और 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
प्रतापगढ़ और पाली सबसे ठंडे जिले रहे, जहाँ अधिकतम तापमान क्रमशः 30 और 30.4 डिग्री तथा न्यूनतम 21.1 और 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि अभी बारिश की संभावना कम है.
You may also like
CEAT Awards: रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए खास सम्मान, सिएट अवॉर्ड्स में छाए भारतीय खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश में बिना गठबंधन के पंचायत चुनाव लड़ेगा रालोद: त्रिलोक त्यागी
भारतीय संस्कृति के प्रणेता एवं प्रचारक हैं महर्षि वाल्मीकि : महेश चंद्र श्रीवास्तव
अयोध्या के लिए नई उड़ानों की शुरुआत, श्रद्धालुओं के लिए आसान यात्रा
फहीमा खातून के सामने भीगी बिल्ली बन गई थीं इंग्लिश क्रिकेटर्स, हारकर भी दिल जीत गई बांग्लादेशी खिलाड़ी