मुंबई, 23 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले पर असदुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने भारत सरकार से मांग की है कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा, आतंकवादियों को ऐसी सजा देनी होगी, जिससे आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रूह भी कांप उठे.
वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वारिस पठान ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते है. इस हमले के पीछे आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जिन्होंने निहत्थे बेकसूर पर्यटकों की जान ली है. वारिस पठान ने आगे कहा कि आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
वारिस पठान ने आगे कहा कि इस आतंकी हमले में अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम आ रहा है तो हमें किस चीज ने रोका है. हम कब तक आतंकवाद बर्दाश्त करेंगे. अब वक्त आ गया है कि एक्शन लिया जाए. उन्होंने देश की सभी पार्टियों से अपील की है कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. बल्कि, सभी राजनीतिक पार्टियों को एक साथ एक मंच पर आना होगा और इस आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए अगर किसी जगह पर 2 हजार पर्यटक थे तो वहां पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था. वारिस पठान ने कहा कि लोगों की जान चली गई, दिल आहत है.
आतंकवादियों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि वह कांप उठे और पड़ोसी मुल्क भी कांप उठे. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर वारिस पठान ने 22 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है हम इसकी कड़ी निंदा करते है इस हमले के दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं है और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
RBI ने रेपो रेट घटाया, पर होम लोन EMI कम क्यों नहीं हुई? जानें वजह और उपाय
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ♩
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ♩
लखनऊ में मुजाहिद की दर्दनाक कहानी: यौन उत्पीड़न और लिंग परिवर्तन का मामला
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश ♩