Next Story
Newszop

वार्ता और विश्वासघात साथ नहीं, पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: जीवेश मिश्रा

Send Push

पटना, 12 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया, इस पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य अत्यंत स्पष्ट और सशक्त था.

जीवेश मिश्रा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह साफ कर दिया है कि वार्ता और विश्वासघात एक साथ नहीं चल सकते. प्रधानमंत्री ने सेना के शौर्य, पराक्रम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकवादियों के सफाए की बात विस्तार से समझाई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 से 25 मिनट के संबोधन में देश को भरोसा दिलाया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में इस बात को स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं हुआ है. इसके अलावा, पाकिस्तान से अगर भविष्य में कोई बातचीत होगी तो वह भारत की शर्तों पर होगी.

जीवेश मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस संकल्प से यह संदेश जाता है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और उसका मुंहतोड़ जवाब देगा. पीएम मोदी ने यह दृढ़ता से स्पष्ट कर दिया है कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा.

वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने अपने संदेश में देश के सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता, 140 करोड़ देशवासियों की एकता और सैन्य पुरुषार्थ को सलाम किया. उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और वैश्विक आतंक की यूनिवर्सिटी पर करारा प्रहार किया. प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया कि भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद और टेरर की यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देता रहा, तो भारत उनकी नींव हिला देगा.

पीएसके/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now