सोल, 27 अक्टूबर . दक्षिण कोरिया में एपीईसी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले हैं. यह समिट कई मायनों में खास माना जा रहा है.
एक तरफ अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप एपीईसी समिट से इतर शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की चर्चा भी हो रही है.
दक्षिण कोरिया के मंत्री ने किम जोंग और ट्रंप की मुलाकात को एक अच्छा अवसर बताया है.
योन्हाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे.
न्यूज एजेंसी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच 6 साल में यह पहली मुलाकात होगी. दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय के प्रवक्ता कू ब्योंग-सैम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एपीईसी का आयोजन अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं के मिलने का एक अच्छा अवसर है.”
इससे पहले मंत्री चुंग डोंग-यंग ने पिछले हफ्ते दोनों देशों के नेताओं से एपीईसी के आयोजन के मौके पर ट्रंप-किम की मुलाकात की अपील दोहराई.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आखिरी बार 2019 में मुलाकात की थी.
प्रवक्ता ने कहा कि सप्ताहांत में उत्तर कोरिया के पुनमुनजो के उत्तरी हिस्से में काफी गतिविधि देखी गई. उत्तर कोरिया के आंतरिक क्षेत्र में सफाई और कटनी-छटनी करते देखा गया. पुनमुनजो वही जगह है, जहां 2019 में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने मुलाकात की थी.
इस बीच, दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच मुलाकात होने की ‘बहुत कम संभावना’ है.
तीसरे उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ओह ह्यून-जू ने यह टिप्पणी संभावित मुलाकात की अटकलों के बीच की.
–
केके/एबीएम
You may also like

उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी, संभल फाइल्स फिल्म नहीं बनाने के लिए धमकाया

दिल्ली: एसिड अटैक मामले में नया खुलासा, लड़की का पिता गिरफ्तार

Exclusive: खुद को BB 19 में टॉप- 3 के कबिल मानती हैं नेहल चुडासमा, कहा- बसीर और मेरी जोड़ी से डरते थे घरवाले

भारत-जर्मनी साझेदारी को नई ऊंचाई: पीयूष गोयल और वेडफुल ने ब्रुसेल्स में की रणनीतिक चर्चा

Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स,` एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..




